Advertisement

महेश भट्ट ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट को किया साइन!

महेश भट्ट ने पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली को अपने आने वाले प्ले 'मिलने दो' के एक गाने के लिए अप्रोच किया है.

महेश भट्ट महेश भट्ट
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

महेश भट्ट बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. पाकिस्तानी स्टार्स को लेकर चल रहे विवाद को लेकर महेश भट्ट ने एक अलग कदम उठाया है.

हाल ही में जब उरी हमला हुआ था तब पाकिस्तानी कलाकारों पर अनाधिकारिक तौर पर बैन लगा दिया गया था. तब से किसी पाकिस्तानी कलाकर ने भारत में एक्ट या परफॉर्म नहीं किया है. लेकिन महेश भट्ट इसे पूरी तरह से बदलने वाले हैं.

Advertisement

महेश भट्ट ने पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली को अपने आने वाले प्ले 'मिलने दो' के एक गाने के लिए अप्रोच किया है. सूत्रों के मुताबिक सिंगर और एक्टर को प्ले के लिए भी अप्रोच किया गया है. महेश भट्ट ने बॉम्बे टाइम्स अखबार से बातचीत में बताया कि भारत सरकार ने कभी भी पाकिस्तानी कलाकारों को गैरकानूनी नहीं कहा है इसलिए उनपर कोई आधिकारिक बैन नहीं है. एक कहानीकार के तौर पर हम लोगों को साथ लाते हैं और सहानुभूति क्रिएट करने की कोशिश करते हैं. यही हम इस प्ले के जरिए करने की कोशिश कर रहे हैं.

बेवसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक महेश भट्ट ने पाकिस्तानी गायक-एक्टर अली जफर को करांची में कॉल किया और उन्हें सीमा पर शांति की थीम पर गाना गाने का ऑफर भी दिया है. खबर की मानें तो अली ने इस बारे में प्रोजिटिव रिस्पॉन्स दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement