Advertisement

पाकिस्तानी आर्टिस्ट विवाद पर महेश भट्ट बोले हमें पाकिस्तान की तरह पेश नहीं आना चाहिए

बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के जरिए कई पाकिस्तानी एक्टर्स को लॉन्च कर चुके फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने हाल ही में देश में पाकिस्तानी एक्टर्स और उनकी फिल्मों को बैन करने के विवाद पर अपना पक्ष रखा है.

महेश भट्ट महेश भट्ट
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़ ,
  • 15 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के जरिए कई पाकिस्तानी एक्टर्स को लॉन्च कर चुके फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने हाल ही में देश में पाकिस्तानी एक्टर्स और उनकी फिल्मों को बैन करने के विवाद पर अपना पक्ष रखा है. महेश भट्ट ने कहा है कि पाकिस्तानी कलाकारों की भारत में हो रही खिलाफत भी इसी आतंकवाद का ही दुष्परिणाम है और आतंकवाद यही चाहता है दोनों देशों में विवाद बढ़े. शनिवार को चंडीगढ़ में इराकी पत्रकार मुन्नतउदर-अल-जैदी की लिखी किताब The Last Salute to President Bush पर बेस्ड प्ले The last Salute के प्रदर्शन पर पहुंचे महेश भट्ट ने यह बात कही.

Advertisement

पाक कलाकारों को बैन करने के विवाद के लिए आतंकवाद जिम्मेदार
दौरान महेश भट्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर मचे बवाल पर मीडिया से कहा कि आतंकवाद हमारी जिंदगी पर गहरा असर डालता है. पाकिस्तानी कलाकारों की भारत में हो रही खिलाफत भी इसी आतंकवाद का ही दुष्परिणाम है.

आवाम युद्ध करने की नहीं, युद्ध को रोकने की कोशिश करे
महेश भट्ट ने आगे कहा कि भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि भारत में आए पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर रोक नहीं लगाई जा सकती और भारत में अब जो विरोध हो रहा है वो आतंकी हमलों के बाद लोगों का गुस्सा है लेकिन इस गुस्से की वजह से दोनों देशों के लोगों को आपसी संबंध खत्म नहीं करने चाहिेए. भट्ट ने कहा कि उनकी पर्सनल राय है कि आतंकवाद पर लगाम लगनी चाहिए लेकिन दोनों देशों के पीपल टू पीपल कॉन्टेक्ट बने रहने चाहिेए. दोनों देशों के लोगों को अपनी सरकारों पर हर मसले को बातचीत से हल करने के लिए दबाव बनाना चाहिए. भट्ट ने कहा कि अवाम को युद्ध करने की नहीं बल्कि युद्ध को रोकने की कोशिशें करनी चाहिए.

Advertisement

'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज: तय करें कि देश लोगों के मूड के हिसाब से चलेगा या पॉ‍लिसी के हिसाब से
महेश भट्ट ने करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के काम करने की वजह से चार राज्यों के सिनेमा मालिकों के फिल्म को रिलीज ना करने के फैसले पर कहा कि करन जौहर हमारे देश का ही नागरिक है और इस फिल्म को रोकने से हमारे देश के लोगों का ही नुकसान होगा. ये फिल्म तब शुरु की गई थी जब दोनों मुल्कों के बीच सब कुछ ठीक था और हमारे प्रधानमंत्री खुद चलकर नवाज शरीफ से मिलने पाकिस्तान गए थे और अब जब रिश्ते बिगड़ गए हैं तो करण जौहर की इस फिल्म का विरोध हो रहा है. इस देश के लोगों को ये तय करना होगा कि ये देश लोगों के मूड के हिसाब से चलेगा या फिर पॉलिसी के हिसाब से.

पाकिस्तान की तरह पेश ना आओ
महेश भट्ट ने कहा कि अगर केंद्र सरकार पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर कोई पॉलिसी बनाती है तो हम उसे मानेंगे. लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है कि वो पाकिसातानी कलाकारों के भारत में काम करने पर रोक लगाने की कोई पॉलिसी नहीं बनाने जा रही. पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों और टी.वी. चैनलों पर पाबंदी लगाने पर भी भट्ट ने अपने विचार रखते हुए कहा, अगर भारत भी पाकिस्तान की ही तरह बर्ताव करेगा तो भारत का बड़प्पन कैसे दिखेगा.

Advertisement

आतंकवाद चाहता है कि देश में टेंशन का माहौल बना रहे
शिवसेना और एमएनएस से मिल रही धमकियों पर भट्ट ने कहा, 'वो (एमएनएस) लोग नाराज होकर ऐसी बातें कह रहे है लेकिन वो लोग मेरे भाई ही हैं और ये सब कुछ देश में चल रहे मौजूदा माहौल की वजह से ही हो रहा है. आतंकवादी भी यहीं चाहते है कि देश में टेंशन बढ़े और हम लोग आपस में अलग-थलग हो जाएं. मैंने सिर्फ अपने विचारों का इजहार किया है वो मेरी बातों से असहमत हो सकते है, भाइयों में नाराजगी हो जाती है लेकिन लगता नहीं वो मुझ पर हमला करके लॉ एंड ऑर्डर अपने हाथ में लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement