Advertisement

रेडियो शो पर बोले महेश, 'संजय दत्त के लिए माउथवॉश थी शराब'

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर महेश भट्ट एक रेडियो शो पर शराब की लत और उससे छुटकारा पाने जैसे गंभीर विषय पर बेबाक बोले.

संजय दत्त संजय दत्त
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर महेश भट्ट एक रेडियो शो पर शराब की लत और उससे छुटकारा पाने जैसे गंभीर विषय पर बेबाक बोले. उन्होंने इससे जुड़े अपने जीवन के कई कड़वे अनुभव भी बताए. उन्होंने इस शो में बताया कि जब पूजा हुई तो वो एक शाही बच्ची थी. लेकिन जैसे मैंने उसे गोद में लिया उसने चेहरा फेर लिया. एक वो दिन था और आज का दिन मैंने शराब नहीं पी.

Advertisement

बेटी त्रिशाला के साथ संजय दत्त ने की न्यू ईयर पार्टी, देखें PHOTOS

संजय दत्त कके एल्कोहल एडिक्शन बात करते हुए उन्होंने बताया कि संजू को शराब की लत थी, उसके लिय यह एक माउथवॉश था. एक वक्त ऐसा भी था जब संजय दत्त सुबह उठते ही हेरोइन के बारे में सोचते थे. संजय दत्त के लिए हीरोइन की लत से उबरना बेहद मुश्किल था. यह खुलासा रेडियो शो ‘भट्ट नेचुरली’ में करते हुए महेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर ट्विट भी किया.

पूजा भट्ट ने भी इस शो में अपनी शराब की लत के बारे में बातचीत की. पूजा ने इस बारे में एक किताब भी लिखने का प्लान किया है. वो दुनिया को बताना चाहती हैं कि शराब की आदत को खत्म करना आसान नहीं लेकिन संभव है.

बता दें पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न दुबई में मना रहे हैं. इस सेलिब्रेशन में मान्यता, इकरा, शाहरान के अलावा उनकी बेटी त्रिशाला भी मौजूद रहीं. सभी के साथ यह परफेक्ट फैमिली फोटो को मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement