Advertisement

पाक एक्ट्रेस उजमा के घर घुसे बंदूकधारी, नाराज माहिरा खान ने उठाई आवाज

बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस उजमा खान के घर में कुछ बंदूकधारियों के घुसने और उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. खबर है कि कुछ बंदूकधारियों ने न सिर्फ उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की बल्कि उनकी बहन के साथ मारपीट भी की.

माहिरा खान माहिरा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

पाकिस्तानी एक्ट्रेस उजमा खान के साथ हुए घटनाक्रम के बाद वह ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं और तमाम एक्टर्स और एक्ट्रेस उनके सपोर्ट में आ गए हैं. लॉकडाउन के दौरान न सिर्फ ट्विटर पर तमाम सेलेब्स ने उजमा खान का सपोर्ट किया है बल्कि इंस्टाग्राम पर भी उनके सपोर्ट में ढेरों कलाकारों ने पोस्ट किए हैं. एक्टर उसमान खालिद ने अपने ट्वीट में कहा, "दो महिलाओं के लिए आवाज उठाइए जिन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से शोषित किया जा रहा था उनकी प्रॉपर्टी और शरीर के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी. कानून के उल्लंघन की दफा कहां गई."

Advertisement

कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. माहिरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दो बहुत अलग तरह के मुद्दों पर बहस हो रही है. पहला है विश्वासघात- जिसके खिलाफ शायद ही कोई सोच रहा है. दूसरा है किस तरह ताकतवर लोग कुछ भी कर सकते हैं. मैं हमेशा ही जवाबदेही के साथ खड़ी रही हूं. ईश्वर करे कि हम सभी को इस धरती के कानून के साथ बराबर ट्रीट किया जाए."

एक्ट्रेस अरमीना ने अपने ट्वीट में कहा, "रिश्ते निजी होते हैं लेकिन कानून पब्लिक होता है. लाइन तब क्रॉस होती है जब कुछ बंदूकधारी लोग एक निजी संपत्ति पर बिना किसी इजाजत के घुस आते हैं और निहत्थे नागरिकों पर अपना जोर दिखाते हैं. इस पूरे घटनाक्रम की सबसे दुखद बात यही है." सकीना सामो ने अपने ट्वीट में लिखा, "उजमा खान तुम अमीर और ताकतवर लोगों के खिलाफ लड़ रही हो. हो सकता है कि तुम हार जाओ लेकिन ये देख कर अच्छा लगता है कि तुम लड़ रही हो."

Advertisement
क्या है पूरा मामला?

बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस उजमा खान के घर में कुछ बंदूकधारियों के घुसने और उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. खबर है कि कुछ बंदूकधारियों ने न सिर्फ उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की बल्कि उनकी बहन के साथ मारपीट भी की. इन अवांछित तत्वों द्वारा एक्ट्रेस और उनकी बहन को धमकियां दी गईं. जब मामला सोशल मीडिया पर आया तो इसकी हर तरफ निंदा होनी शुरू हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement