Advertisement

पारस छाबड़ा संग कार में मस्ती करती नजर आईं माहिरा शर्मा, वीडियो वायरल

माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा को कई बार बिग बॉस के घर में एक-दूसरे के साथ कोजी होते देखा गया. अब शो खत्म होने के बाद घर के बाहर भी दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग देखने को मिल रही है.

पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

बिग बॉस 13 में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के रिलेशन को लेकर काफी बातें बनी है. दोनों को कई बार घर में एक-दूसरे के साथ कोजी होते हुए देखा गया. पारस और माहिरा एक-दूसरे के साथ हर वक्त साथ खड़े हुए भी नजर आए हैं. अब शो खत्म होने के बाद घर के बाहर भी दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग देखने को मिल रही है.

Advertisement

दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें माहिरा और पारस कार के अंदर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. उनके इस वीडियो को देख फैंस इसे पारस और माहिरा का रीयूनियन बता रहे हैं. फैंस दोनों को साथ में देखकर खुश हैं. वीडियो में माहिरा पारस की ओर इशारा कर कह रही हैं- और अब ये जा रहे हैं 'मुझसे शादी करोगी' में. दरअसल, बिग बॉस 13 शो खत्म होने के बाद पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का स्वयंवर शो शुरू हुआ है. इसमें पारस अपने लिए दुल्हन और शहनाज अपने लिए दूल्हा ढू़ंढ़ रहे हैं.

कैलाश खेर का गाना, शामिल होंगे अमिताभ-सोनम, ट्रंप के इवेंट में कौन आएंगे?

हाल ही में एक इंटरव्यू में पारस छाबड़ा ने माहिरा संग अपने रिलेशन को लेकर बात की थी. पारस ने कहा था- 'माहिरा और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोस्ती में प्यार की भावना अपने आप आती है. इसलिए हम हमेशा दोस्त रहेंगे. मैंने माहिरा का एक इंटरव्यू भी सुना है जिसमें उसने कहा-छत्तीस आएगी छत्तीस जाएगी तेरी वाली तो तेरी माहिरा ही लाएगी. इसलिए अगर मेरी मां और मेरी दोस्त दोनों एक ही पेज पर हैं जहां मेरी जिंदगी की दो सबसे अहम महिलाएं मेरे लिए जीवनसाथी ढू़ंढ़ रही हैं तो मैं इनसे और क्या मांगू.'.

Advertisement

स्टाइलिश चश्मों पर अमिताभ बच्चन ने ली चुटकी, कहा- इनके पीछे उम्र छिप जाती है

इस वजह से चर्चा में हैं दोनों सेलेब्स

पारस अपने पिछले रिलेशन को लेकर भी काफी सुर्ख‍ियां बटोर चुके हैं. खबर है कि ब्रेकअप के अनाउंसमेंट के बाद उन्होंने आकांक्षा पुरी को सोशल मीडिया पर हर जगह ब्लॉक कर दिया है. वहीं माहिरा शर्मा भी दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्ट‍िवल अवॉर्ड का नकली सर्ट‍िफिकेट बनाने के आरोप में हेडलाइन्स में बनी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement