Advertisement

पारस के बाद माहिरा ने उठाया आकांक्षा के प्यार पर सवाल, कही ये बात

बिग बॉस 13 के दौरान आकांक्षा पुरी और पारस छाबड़ा के रिलेशनशिप को लेकर काफी बवाल मचा. माहिरा शर्मा ने हालिया इंटरव्यू में दोनों के रिलेशनशिप के बारे में बाते कीं.

माहिरा शर्मा माहिरा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा का सफर शानदार रहा. वे फाइनल राउंड तक पहुंचे और उन्हें प्रशंसकों का खूब सपोर्ट मिला. मगर जिस चीज को लेकर वे सबसे ज्यादा चर्चा में रहे वो था टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी संग उनका रिलेशनशिप. शो के बीच में सलमान खान ने ये खुलासा किया था कि पारस सिंगल नहीं हैं और आकांक्षा संग रिलेशनशिप में हैं. जिसके बाद से लोग तरह-तरह की बातें करने लगे थे. आकांक्षा ने खुद बिग बॉस के घर के अंदर माहिरा और पारस की नजदीकियों पर सवाल खड़े किए थे. हाल ही में माहिरा ने पारस और आकांक्षा के रिश्ते को लेकर अपनी राय रखी.

Advertisement

स्पॉटबॉय को दिए गए इंटरव्यू में माहिरा शर्मा से पूछा गया कि आकांक्षा पुरी हमेशा पारस छाबड़ा को कोसती आई हैं इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है. इसका जवाब देते हुए माहिरा ने कहा- दो इंसान अगर प्यार करते हैं एक दूसरे की फिक्र और रिस्पेक्ट करते हैं तो वे पब्लिकली ऐसी बातें बाहर नहीं निकालते. मीडिया के सामने जाकर इंटरव्यू नहीं देते. मुझे समझ नहीं आती ये चीजें. अगर आपके बीच सच्चा प्यार है तो आप अपने पार्टनर को नीचे नहीं गिराओगे. आप उसकी पब्लिकली इंसल्ट नहीं करोगे और इंतजार करोगे कि वो वापस आए ताकि बातचीत कर स्थिति को सुधारा जा सके.

माहिरा शर्मा पर नकली सर्ट‍िफ‍िकेट बनाने का आरोप, हो सकती है कानूनी कार्रवाई

माहिरा शर्मा को ट्रोल्स ने बताया गरीबों की आलिया भट्ट, स्टाइल कॉपी करने पर उड़ा मजाक

Advertisement

पारस के हाथ में था आकांक्षा के नाम का टैटू

माहिरा से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि बिग बॉस के घर में पारस की एंट्री होने से पहले ही आकांक्षा संग उनका ब्रेकअप हो गया था. इसका जवाब देते हुए माहिरा ने कहा- वो मुझे नहीं पता. उसने नेशनल टीवी पर सबके सामने कहा था मगर मैंने कभी तवज्जो नहीं दी. वो अंदर आया तो उसके हाथ में आकांक्षा के नाम का टैटू था. मैंने यही माना की उसकी गर्लफ्रेंड है और उस चीज की रिस्पेक्ट करते हुए मैंने दूरी बना कर रखी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement