Advertisement

माहिरा शर्मा को ट्रोल्स ने बताया गरीबों की आलिया भट्ट, स्टाइल कॉपी करने पर उड़ा मजाक

माहिरा शर्मा ने बिग बॉस 13 के फिनाले में डेजी ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. ऐसा गाउन माहिरा से पहले आलिया भट्ट पहन चुकी हैं.

आलिया भट्ट-माहिरा शर्मा आलिया भट्ट-माहिरा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ट्रोल हो रही हैं. इसकी वजह बनी है बिग बॉस 13 के फिनाले में पहनी गई माहिरा शर्मा की डेजी ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस. Diet Sabya नाम के इंस्टा हैंडल ने माहिरा पर आलिया भट्ट का स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगाया है. माहिरा पर सवाल उठाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement

बिग बॉस फिनाले में क्या पहना था माहिरा ने?

माहिरा शर्मा ने डेजी ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. अपने इस लुक पर माहिरा शर्मा ने फिशटेल हेयरस्टाइल लिया था. ऐसा गाउन माहिरा से पहले आलिया भट्ट पहन चुकी हैं. एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए आलिया ने लाइट पीच कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. सरप्राइजिंग ये रहा कि आलिया ने भी फिशटेल बनाई थी. तस्वीरों में माहिरा का लुक आलिया से पूरी तरह कॉपी नजर आ रहा है.

शिल्पा शिंदे संग अफेयर पर सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

सोशल मीडिया पर माहिरा शर्मा की इस फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने माहिरा का मजाक उड़ाते हुए लिखा- ये तो मसला हो गया. दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि माहिरा ने ये सब जान-बूझकर किया है. कई लोगों ने माहिरा को शर्म करने की सलाह दी है और इसे कॉपी करने की हद बताया है. कुछ लोगों ने माहिरा को गरीबों की आलिया तक कह दिया है.

Advertisement

पारस छाबड़ा की दुल्हन में क्या खूबियां होना जरूरी? एक्टर की मां ने बताया

बता दें, बिग बॉस 13 से माहिरा शर्मा फिनाले वीक में एविक्ट हो गई थीं. शो में माहिरा की पारस छाबड़ा संग बॉन्डिंग काफी पसंद की गई थी. हालांकि माहिरा पर अक्सर ये आरोप भी लगे कि वे पारस के सपोर्ट के बिना कुछ नहीं हैं. ना ही उनके गेम का कोई वजूद है. लोगों की इन बातों से अक्सर माहिरा को नाराज होते हुए देखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement