Advertisement

Bigg Boss 13: माहिरा शर्मा को नहीं BB ट्रॉफी जीतने की तमन्ना, कहा- पारस को जिताऊंगी

Bigg Boss 13 माहिरा शर्मा से पूछा गया कि अगर फाइनल कंटेस्टेंट वो और पारस होंगे तो वे क्या करेंगी? जवाब में माहिरा ने कहा कि उन्हें ट्रॉफी जीतने की तमन्ना नहीं है. अगर ट्रॉफी मिल जाए तो वो किस्मत है.

Bigg Boss 13 पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा Bigg Boss 13 पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने बिग बॉस में 4 महीनों का लंबा सफर तय किया है. लेकिन उनपर अक्सर ये आरोप लगे हैं कि पारस छाबड़ा के बिना उनका कोई वजूद नहीं है. पारस के बिना माहिरा का घर में टिके रहना मुश्किल है. अपकमिंग एपिसोड में माहिरा ऐसे ही कई तीखे सवालों का जवाब देंगी.

पारस को ट्रॉफी दे देंगी माहिरा शर्मा

Advertisement

माहिरा से एक मजेदार सवाल पूछा गया कि अगर फाइनल कंटेस्टेंट वो और पारस होंगे तो वे क्या करेंगी? माहिरा ने कहा कि वे पारस को जिताएंगी. उन्हें ट्रॉफी दे देंगी. बकौल माहिरा, मुझे टॉप 4 में जाना है. मुझे यहां अपनी बिग बॉस जर्नी देखनी है वो मेरा सपना है. मुझे इस ड्रीम के सच होने की तमन्ना है. मुझे ट्रॉफी जीतने की तमन्ना नहीं है. अगर ट्रॉफी मिल जाए तो वो किस्मत है.

Bigg Boss में उड़ी घरवालों की नींद, भूत का साया देख निकली कंटेस्टेंट्स की चीखें

सवाल जवाब सेशन में माहिरा से पूछा गया कि पारस के बिना वो शो में नजर नहीं आती हैं. पारस के बिना उनका वजूद ही नहीं है. जवाब देते हुए माहिरा ने कहा कि शो में जबरदस्ती के मुद्दे क्रिएट किए जाते हैं. ऐसी ही इन लोगों ने मुझ पर आरोप लगाया कि मैं पारस के बिना माहिरा कुछ भी नहीं हूं. बता दें, घर में पारस और माहिरा दूसरे हफ्ते से साथ हैं. दोनों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है.

Advertisement

Bigg Boss 13: जॉन सीना का आसिम को सपोर्ट करना घरवालों के मुंह पर तमाचा है- हिमांशी खुराना

क्या एविक्ट हो गईं माहिरा शर्मा?

बुधवार के एपिसोड में मिडनाइट एविक्शन होगा. आरती सिंह, शहनाज गिल और माहिरा शर्मा में से किसी एक सदस्य की जर्नी यही पर खत्म हो जाएगी. अटकलें हैं कि माहिरा शर्मा एविक्ट हो गई हैं. लेकिन सरप्राइजिंग ये भी है कि माहिरा की मां ने ऐसी खबरों को गलत बताया है. अब माहिरा के मिडनाइट एविक्शन में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा आज रात के एपिसोड में हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement