Advertisement

माजिद मजीदी की फिल्म का Trailer आया, ईशान खट्टर बने स्मगलर

ईरानी फिल्ममेकर माजिदी मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इसमें शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर स्लम में रहने वाले अनाथ टीनएजर के रोल में हैं, जो ड्रग्स की स्मगलिंग करता है.

 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स'
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

ईरानी फिल्ममेकर माजिदी मजीदी ने भारत में भारतीय कलाकारों के साथ फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' बनाई है. इससे ईशान डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इसमें शाहिद कपूर के भाई ईशान एक ड्रग्स स्मगलर की भूमिका में दिख रहे हैं.

ईशान दमदार रोल में हैं. वे स्लम में रहने वाले अनाथ टीनएजर के रोल में हैं, जो ड्रग्स की स्मगलिंग करता है और बाद में पकड़ा जाता है. फिल्म में ईशान बड़े आदमी बनना चाहते हैं.

Advertisement

रील प्रेमी ईशान खट्टर के साथ कहां डिनर करने पहुंची जाह्नवी कपूर

इस 2.15 मिनट के ट्रेलर में एक्ट्रेस के रूप में मलयाली एक्ट्रेस मालविका नजर आएंगी. वह ईशान की बड़ी बहन के रोल में दिखेंगी. इसी फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण का एक स्क्रीन टेस्ट किया गया था जिसकी तस्वीर बहुत वायरल हुई थी. लेकिन दीपिका को यह रोल नहीं मिला और मालविका को अपनी पहली हिंदी फिल्म मिल गई.

बता दें कि शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर करन जोहर की फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' 23 मार्च 2018 को भारत में रिलीज होगी.

अब 20 जुलाई को रिलीज होगी जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की धड़क

ईशान खट्टर शाहिद की मां नीलिमा अजीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे हैं. शाहिद और ईशान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. ईशान भी अपने भाई की तरह कोरियोग्राफर श्यामक डावर के स्टूडेंट रहे हैं.

Advertisement

आ रही खबरों के मुताबिक ईशान फिल्म 'धड़क' की शूटिंग के दौरान जाह्न्वी को अपना दिल दे बैठे हैं. शाहिद पहले ही ईशान को ऐसी बातों और खबरों से दूर रहने की सलाह दे चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement