Advertisement

15 साल का हुआ मलाइका-अरबाज का बेटा, साथ मिलकर ऐसे मनाया बर्थडे

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान तलाक लेने के बाद एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. लेकिन अपने बेटे के बर्थडे को दोनों ने मिलकर साथ मनाया...

बेटे के साथ अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा बेटे के साथ अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

बॉलीवुड का सेलिब्रेटी कपल मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान तलाक लेके अलग हो चुके हैं. लेकिन बेटे अरहान के बर्थडे के मौके पर दोनों को साथ देखा गया. मलाइका ने बेटे के बर्थडे की फोटो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं.

मलाइका और अरहान के साथ अरबाज भी केक कटिंग के मौके पर नजर आ रहे हैं. बुधवार रात में दोनों ने मिलकर अपने 15 साल के बेटे अरहान का जन्मदिन मनाया. तीनों की फैमिली फोटो बहुत प्यारी लग रही है.

Advertisement

साल 2017 में मलाइका और अरबाज का तलाक हो गया था. उससे पहले मलाइका अलग घर लेकर रह रही थीं. अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा को तरह तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ा. खबर थी कि इस तलाक की एवज में मलाइका ने अरबाज से 15 करोड़ रुपये वसूले हैं. इसी पर सोशल मीडिया पर मलाइका को लेकर काफी मचा था.

मई में हुआ तलाक, मलाइका ने लिए 15 करोड़

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बीच तलाक की वजह सामने आई

2017 में मई में अरबाज और मलाइका का तलाक हुआ है. दोनों की शादी 1997 में हुई थी और इनका एक बेटा अरहान खान भी है. बताया गया था कि मलाइका को काफी समय से अरबाज के असफल करियर से परेशानी थी. कई सालों से अरबाज का सलमान की छत्रछाया में रहना मलाइका को नागवारा था.इस बात का भी खुलासा किया गया कि मलाइका को हमेशा से अरबाज के परिवार में एक अजनबी समझा जाने का अहसास रहता था, यहां तक कि मलाइका इस बात का भी जिक्र कर चुकी हैं कि सलमान खान को उनके ड्रेस सेंस, उनके दोस्तों और कई चीजों को लेकर दिक्कत रहती थी. इन्ही सब बातों को लेकर अरबाज और मलाइका में कई साल तक अनबन चलती रही.

Advertisement

सलमान खान की भाभियों के बीच हुई अनबन, कर रही हैं एक-दूसरे को इग्नोर!

अभी भी परिवार से मिलती हैं

तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज आपस में मिलते हैं, वहीं मलाइका खान परिवार के काफी करीब हैं. हाल ही में ये सभी साथ में वैकेशन मनाकर आए हैं.

 अंबानी की डिनर पार्टी में करीना और जाह्नवी पर टिकीं निगाहें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement