Advertisement

टाइम पर नहीं मिले पैसे तो मलाइका ने कैंसिल किया शो! ब‍िक चुके थे ट‍िकट

मलाइका अरोड़ा ने ऑस्ट्रेल‍िया में होन वाले शो से आख‍िरी मौके पर करने से मना कर द‍िया, जान‍ें क्या है वजह

मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

मलाइका अरोड़ा खान अपने फैशन और फ‍िटनेस के लिए पहचानी जाती हैं. मलाइका कई ऐसे इवेंट में भी नजर आती हैं. हाल ही में मलाइका को एक फैशन इवेंट में परफार्मेंस देने के लिए ऑस्ट्रेल‍िया जाना था. यहां मलाइका को डांस नंबर पर परफार्मेंस भी देनी थी. लेकिन यह शो आख‍िरी मौके पर मलाइका ने कैंस‍िल कर द‍िया.

मिड डे की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक मलाइका अरोड़ा ऑस्ट्रेल‍िया जाने और अपनी परफार्मेंस के लिए तैयार थीं. लेक‍िन एक द‍िन पहले वादे के मुताब‍िक ऑर्गेनाइजर ने मलाइका को तय रुपये नहीं द‍िए. ऑर्गेनाइजर के इस रवैये से नाराज होकर मलाइका ने शो पर जाने से मना कर द‍िया.

Advertisement

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक इस शो के सभी वीआई ट‍िकट्स भी ब‍िक चुके थे. वहीं ऑर्गेनाइजर से इस बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था, टेक्निकल इश्यू की वजह से शो कैंस‍िल हुआ है. एक्ट्रेस की तरफ से हमें कोई द‍िक्कत नहीं हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement