Advertisement

मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से शादी तोड़ने का फैसला किया!

बॉलीवुड के कभी पावाफुल कपल कहे जाने वाले कपल मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के रिश्ते में एक बड़ा मोड़ आ गया है. खबर है कि मलाइका ने अरबाज खान से तलाक लेने का फैसला कर लिया है. तो क्या अब टूट जाएगी मलाइ‍का-अरबाज की 18 साल पुरानी शादी?

पूजा बजाज
  • ,
  • 12 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

कुछ दिन पहले ही मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के तलाक की खबरों को एक बेवसाइट ने ब्रेक किया था. इस खबर के बाद से ही दोनों के रिश्ते में अनबन को लेकर कई खबरें सामने आती रहीं. लेकिन अब खबर है कि आखिरकार मलाइका ने अरबाज संग अपने 18 साल के शादीशुदा रिश्ते को तोड़ने का फैसला ले ही लिया है.

Advertisement

Mumbai mirror की खबर के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के रिश्ते में एक बद्तर मोड़ आ गया है. मलाइका ने आखिरकार अरबाज खान से तलाक लेने का फैसला कर लिया है. हालांकि मलाइका के देवर सुपरस्टार सलमान खान ने इस कपल के बीच सुलह कराने की कोशिश भी की लेकिन बात नहीं बनी. क्योंकि मलाइका ने शायद तलाक लेने का पूरी तरह से मन बना लिया है. मलाइका के एक करीबी दोस्त ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि मलाइका जल्द तलाक फाइल करने जा रही हैं.'

यह भी कहा जा रहा है कि मलाइका ने सलमान खान और पूरे परिवार को इस बारे में बता दिया है कि वह ही अपने बेटे अरहान की देख रेख करेंगी.

इस कपल के बीच अनबन की खबरें सबसे पहले तब सुर्खियों में आईं जब इस कपल ने अपने टीवी शो 'पावर कपल्स' में एक साथ दिखना बंद कर दिया. दोनों स्टार्स ने इस शो के सिर्फ तीन एपिसोड ही साथ में शूट किए. हालांकि अरबाज ने मनमुटाव कि इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह मलाइका को बेहद प्यार करते हैं लेकिन वह उनके लिए शुरुआत से ही पोजेसिव भी हैं. उन्होंने ने यह भी कहा था कि वह मलाइका को खोने से डरते हैं.

Advertisement

कहा जा रहा है कि अरबाज ने मलाइका संग पैचअप करने और आपसी मतभेद मिटाने की बहुत कोशिश भी की. मलाइका अरबाज 'पावर कपल्स' के फिनाले में साथ तो नजर आए लेकिन दोनों फोटो पोज के लिए भी साथ नहीं खड़े हुए.

मलाइका अरोड़ा और अरबाज ने पांच साल रिलेशनशिप में रहने के बाद 12 दिसंबर, 1998 में शादी रचाई. 18 साल की इस शादी में पहले कभी कोई मतभेद की खबर सामने नहीं आई थी लेकिन अब यह रिश्ता तलाक की कगार पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement