
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे फिटेस्ट और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. मलाइका अपनी परफेक्ट बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. वह अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक नई फोटो साझा की है. फोटो में मलाइका बोल्ड अंदाज में अपना टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
यह फोटो मलाइका के नए फोटोशूट की है. फोटोशूट के लिए मलाइका बेबी डोल ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं. बालों में मलाइका ने हाई पोनीटेल बांधी हुई है. वह काफी बोल्ड अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. मलाइका की इस फोटो को पर खूब लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं.
वैसे मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड की स्क्रीनिंग के दौरान मलाइका और अर्जुन एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे. जिसके बाद फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने मलाइका संग अपने रिश्ते को स्वीकार भी किया था. यह भी बताते चलें कि मलाइका और अर्जुन की शादी को लेकर चर्चाएं भी काफी हैं.
इससे पहले भी मलाइका और अर्जुन कपूर, मालदीव में एक साथ वैकेशन मनाते नजर आए थे. मलाइका अरोड़ा ने मालदीव वैकेशन की कई फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं.