Advertisement

मल्लिका ने हॉट फोटो शेयर की, लोगों ने आंटी कह उड़ाया मजाक

मल्लिका शेरावत की फोटो हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल, बढ़ती उम्र बन रही है मुद्दा

मल्लिका शेरावत मल्लिका शेरावत
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

सोशल मीडिया के इस जमाने में सेलेब्स का ट्रोल होना, जैसे रोज की बात बन गई है. प्रियंका चोपड़ा के बाद अब ट्रोलर्स का निशाना बनी हैं मल्लिका शेरावत. उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें कल इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इसके बाद से ट्रोलर्स ने उनकी उम्र को लेकर उन्हें क्रिटिसाइज करना शुरू कर दिया.

दुनिया की पहली 3D मैगजीन में छाई मल्लिका

Advertisement

कुछ ने कहा कि वो इस तस्वीर में आंटी लग रही हैं. कुछ ने कहा कि अब बॉलीवुड में किसी को याद भी नहीं कि कोई मल्लिका शेरावत भी थी. कुछ का कहना है कि अब वो अपना जादू खो चुकी हैं. कुछ ने ये सवाल भी किया कि आजकल मल्लिका हैं कहां!! लेकिन ज्यादातर कमेंट्स में उनकी बढ़ती उम्र मुद्दा बनती रही.

वैसे काफी समय से मल्लिका सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं. जब उन्होंने फैंस के साथ अपने लेटेस्ट फोटोशूट से जुड़ी तस्वीरें शेयर की होंगी, तब उन्हें ऐसे कमेंट्स की उम्मीद बिल्कुल नहीं होगी. अब नतीजा ये है कि उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उनके फैशन सेंस की जमकर आलोचना की जा रही है.

Advertisement

मलिका शेरावत के संग छुट्टियां मना रहे थे हनी सिंह!

मर्डर गर्ल के नाम से हैं मशहूर

हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली मल्लिका शेरावत ने ‘मर्डर’, ‘किस किस की किस्मत’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट’, ‘गुरु’, ‘हिस्स’ जैसी बालीवुड फिल्मों में काम किया है. मल्लिका ने विदेशी फिल्म ‘द मिथ’ में अभिनेता जैकी चेन के साथ भी काम किया है. पर्सनल लाइफ की बात करें, तो मल्लिका ने फिल्मों में आने से पहले पंजाब के नाभा क्षेत्र में कैप्टन कर्ण गिल के साथ साल 1997 में शादी की थी और 2001 दोनों का तलाक भी हो गया था. तब से लेकर अब तक मल्लिका सिंगल हैं. लेकिन पिछले काफी दिनों से मल्लिका ब्वॉयफ्रेंड सिरिल ऑग्जनफैन्स को डेट कर रही हैं.

मल्ल‍िका शेरावत को हो गया है प्यार, जानिए कौन हैं उनके नए बॉयफ्रेंड?

प्रियंका का मेकअप भी बना था मुद्दा

ज्यादा वक्त नहीं बीता, जब प्रियंका चोपड़ा भी इसी मुद्दे पर ट्रोलिंग का शिकार हुई थीं. दो दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, लेकिन लोगों ने ज्यादा मेकअप को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.यूजर्स ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करना शुरू कर दिया कि उनकी स्किन मुरझाई हुई दिख रही है. किसी ने कहा कि उन्होंने बहुत ज्यादा मेकअप यूज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement