Advertisement

औरैया हादसे पर मल्लिका शेरावत ने जताया दुख, कहा- भयानक है ये

उत्तर प्रदेश के औरेया में ट्रक हादसे में मजदूरों की मौत भयावहतरीके से हुई है. शुक्रवार रात को 3 से 3.30 बजे के बीच जब सड़कों पर सन्नाटा था. तब मजदूरों से भरी एक डीसीएम सड़क पर जा रही थी, इसी दौरान एक ट्रक ने इस गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी.

मल्लिका शेरावत मल्लिका शेरावत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

बॉलीवुड सेलेब्रिटी मल्लिका शेरावत ने औरैया में मजदूरों के साथ हुए ट्रक हादसे पर दुख जाताया है. उन्होंने इस हादसे को भयानक और दुखद बताया है. शुक्रवार देर रात हुए इस हादसे से देशभर में शोक फैला हुआ है. ऐसे में सभी सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में मलाइका अरोड़ा ने भी ट्विटर की मदद से मजदूरों के बारे में दुख जताया.

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'औरैया में हुए ट्रक हादसे की वजह से 24 मजदूरों की जान जाने की खबर से परेशान हूं. ये भयानक और दुखद है. #MigrantLivesMatter #MigrantsOnTheRoad #MigrantLabourers.'

ऐसे हुआ हादसा

बता दें कि उत्तर प्रदेश के औरेया में ट्रक हादसे में मजदूरों की मौत भयावह तरीके से हुई है. शुक्रवार रात को 3 से 3.30 बजे के बीच जब सड़कों पर सन्नाटा था. तब मजदूरों से भरी एक डीसीएम सड़क पर जा रही थी, इसी दौरान एक ट्रक ने इस गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी.

इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है और कई मजदूर अस्पताल में गंभीर रूप से घायल स्थिति में करवाए गए. ये टक्कर इतनी तेज था कि इसकी आवाज आसपास के गांव में सुनाई दी. अंधेरा होने की वजह से मजदूरों को मदद मिलने में देरी हुई और कई मजदूरों की इलाज के अभाव में मौत हो गई. वहीं टक्कर की वजह से डीसीएम चकनाचूर हो गया.

Advertisement

जब घर खर्च चलाने के लिए जरीन खान ने किया था कॉल सेंटर में काम

पिता श्याम कौशल ने विक्की को किया बर्थडे विश, शेयर की क्यूट फोटो

ये मजदूर दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे. मजदूर राजस्थान से दिल्ली पहुंचे थे और यहां से गोरखपुर जा रहे थे. एक घायल मजदूर ने कहा कि ट्रक में 40 से 50 मजदूर थे. घायलों में लगभग 20 मजदूरों को जिला अस्पताल और सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement