Advertisement

अब डैनी का बेटा करेगा बॉलीवुड डेब्यू, साथ दिखेंगी अनीता राज की बेटी

करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में युवा करीना कपूर का किरदार निभाने वाली मालविका राज अब अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं.

रिनजिंग और माल्विका रिनजिंग और माल्विका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में युवा करीना कपूर का किरदार निभाने वाली मालविका राज बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. खबर है कि वह डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग के साथ अपनी पहली फिल्म करने जा रही है. रिनजिंग जहां डैनी के बेटे हैं वहीं मालविका एक्ट्रेस अनिता राज की बेटी हैं. ये दोनों ही सितारे एक्शन थ्रिलर फिल्म स्क्वॉड में साथ काम करते नजर आएंगे.

Advertisement

बतौर लीड एक्टर दोनों ही कलाकारों की यह पहली हिंदी फिल्म होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू होगी. मालविका के लिए अपनी पहली फिल्म में काम करना इसलिए भी आसान होगा क्योंकि वह और रिनजिंग बचपन के दोस्त हैं. एक अखबार से बातचीत में मालविका ने कहा, "हम एक ही स्कूल में पढ़े हैं और एक ही सोशल सर्किल में बड़े हुए हैं."

उन्होंने कहा, "हम एक दूसरे की बर्थडे पार्टियां तक अटेंड करते रहे हैं और उसके साथ अपनी पहली फिल्म में काम करना जाहिर तौर पर बहुत मजेदार होगा." अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, "वह हथियारों के बारे में बहुत जानकारी रखती है जो कि स्टोरीलाइन के लिए बहुत जरूरी है. फिल्म में बहुत सारा एक्शन और रिनजिंग के साथ थोड़ा सा रोमांस भी दिखाया गया है."

Advertisement

फिल्म का निर्देशन ज्योति कपूर दास ने किया है. ज्योति के साथ काम करने के बारे में मालविका ने कहा, "मुझे खुशी है कि हम रूढ़िवादी विचारधारा से आगे बढ़ रहे हैं कि महिलाएं फिल्मों का निर्देशन नहीं कर सकती हैं. इन दिनों किसी भी प्रकार का लिंग भेद नहीं होता है और मुझे खुशी है कि मेरी निर्देशन करेंगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement