Advertisement

ड्रग रैकेट केस में ममता कुलकर्णी की 20 करोड़ की प्रॉपर्टी होगी कुर्क

साल 2016 के ड्रग केस में ठाणे के एनडीपीएस कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए हैं.

ममता कुलकर्णी ममता कुलकर्णी
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

साल 2016 के ड्रग केस में ठाणे के एनडीपीएस कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनवाई के लिए कोर्ट में दूसरी बार भी नहीं आने के बाद स्पेशल कोर्ट के जज एचएम पटवर्द्धन ने पिछले हफ्ते मुंबई के अलग-अलग इलाकों में कुलकर्णी के तीन आलीशान फ्लैटों को कुर्क करने के आदेश दिए थे. फ्लैटों की कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

ठाणे पुलिस ने पिछले साल अक्टूबर में ममता कुलकर्णी और ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के खिलाफ चौथी बार चार्जशीट दायर की थी. पुलिस ने कुलकर्णी और एक बैंक मैनेजर के बीच भुगतान को लेकर किए गए ईमेल्स को भी चार्जशीट के साथ जोड़ा था. कुछ ईमेल्स में भेजने वाले ने मेल की शुरुआत में विक्की गोस्वामी का नाम लिया था. जांच अधिकारी भरत शेल्के ने कहा- इससे यह साबित होता है कि गोस्वामी आर्थिक मामलों को संभाल रहा था और कुलकर्णी की ओर से बात करता था.

ड्रग्स रैकेट में फंसी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी और उनके पति भगोड़ा घोषित

आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. खबरों के मुताबिक कुलकर्मी और गोस्वामी अब केन्या में रहते हैं.

क्या है मामला

मामला साल 2016 में हुए 2000 करोड़ के अफेड्रिन ड्रग्स का है, जहां ठाणे पुलिस ने दो ड्रग डीलरों को पकड़ा था और उनके सूचना देने पर सोलापुर के एवोन लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर छापा मारा था. इस मामले के तार केन्या तक जुड़े थे और विक्की गोस्वामी का नाम भी इस केस से जुड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement