Advertisement

'बाहुबली' फिल्म का स्टंट ट्राई करने के चक्कर में हुई इस शख्स की मौत

बाहुबली फिल्म के स्टंट को ट्राई करने के चक्कर में एक शख्स की जान चली गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...

बाहुबली के सीन में प्रभास बाहुबली के सीन में प्रभास
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

फिल्मों में दिखाई गई कहानी या फिर किरदार से अक्सर लोग प्रेरित हो जाते हैं लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं होता कि आप उन्हें जिंदगी में उतारने की कोशि‍श करें. हाल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें बाहुबली फिल्म का एक सीन ट्राई करने के चक्कर में एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

खबरों के मुताबिक मुंबई के बिजनेसमेन इंद्रपाल पाटिल ने बाहुबली के उस सीन को कॉपी करने की कोशिश कि जिसमें लीड एक्टर प्रभास एक ऊंचे झरने से कूदते हैं. इस सीन को कॉपी करते हुए इंद्रपाल ने भी लाहपुर के माहुली फोर्ट के एक झरने से छलांग लगा दी लेकिन इस हादसे में उसकी मौत हो गई.

Advertisement

भारत में बाहुबली 2 की कमाई 1000 करोड़ के पार, अब चीन में दंगल पर नजर

वहां मौजूद इंद्रपाल के दोस्तों और लोगों के मुताबिक वो अपने दोस्तों के साथ वहां घूमने आया थे. जैसे ही इंद्रपाल ने झरना देखा तो उन्हें बाहुबली वाला स्टंट करने की सूझी और वह वो बिना कुछ सोचे समझे ऊंचाई पर चढ़ गए. इंद्रपाल ने उस झरने के एक हिस्से से दूसरी ओर ठीक उसी तरह से छलांग लगाईं जैसे प्रभास ने फिल्म में लगाई थी. लेकिन नीचे कूदने के बाद उनकी मौत हो गई.

इंद्रपाल के भाई ने इस मौत के पीछे साजिश करार देते हुए कहा है कि उनके भाई को स्टंट करने का शौक नहीं था. वहीं पुलिस के मुताबिक इस झरने से कूदने के चक्कर में कई लोगों की जान जा चुकी है. लोग यहां आकर स्टंट करने लगते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement