Advertisement

बेयर ग्रिल्स ने कहा- बाघ हमला करे तो मार दीजिएगा, मोदी बोले- मेरे संस्कार ऐसे नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी को भाला देते हुए बेयर ग्रिल्स कहते हैं कि यदि कोई बाघ आपकी तरफ आता है तो आप इससे उसे मार दीजिए. इस पर मोदी का जवाब दिलचस्प है.

पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स (फोटो: डिस्कवरी) पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स (फोटो: डिस्कवरी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

डिस्कवरी चैनल ने 12 अगस्त को प्रसारित होने जा रहे मैन वर्सेज वाइल्ड के अपने स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो आज तक के साथ साझा किया है. मैन वर्सेज वाइल्ड के इस खास एपिसोड में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों में घूमते नजर आएंगे.

शो का ये एपिसोड नॉर्दन इंडिया के हिमालयन फुटहिल्स में शूट किया गया है. इन जंगलों में शेर, हाथी, मगरमच्छ और सांप खूब पाए जाते हैं. इन सबके बीच बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की एडवेंचर जर्नी का दुनियाभर में इंतज़ार किया जा रहा है. खास एपिसोड को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है.

Advertisement

नए प्रोमो वीडियो में बेयर ग्रिल्स कहते हैं कि आज मैं मैन वर्सेज वाइल्ड के एक स्पेशल एडिशन के लिए भारत आया हूं. बेयर जिम कार्बेट को दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत और सबसे खतरनाक वाइल्डलाइफ भी बताते हैं. बाघ, मगरमच्छ, हाथी और ढेरों सांप.

बेयर कहते नजर आते हैं कि पीएम मोदी भले ही दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी के लीडर हैं, मगर यहां सिर्फ जंगल का राज चलता है.

मोदी के बचपन को लेकर होगी बात:

मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ मिल कर एक भाला तैयार करते हैं और इसी दौरान बेयर पूछते हैं कि मैंने सुना है कि बचपन में आपने जंगलों में बहुत वक्त गुजारा है? मोदी कहते हैं कि मैं हिमालय जाता था. वह बताते हैं कि 17-18 साल की उम्र में मैंने घर छोड़ा. सोच रहा था क्या करूं क्या ना करूं. प्रकृति मुझे पसंद थी.

Advertisement

जंगलों में घूमने से कैसे बदले मोदी:

बेयर जब पूछते हैं कि क्या इन चीजों का आपके अस्तित्व पर असर पड़ा तो जवाब में मोदी जवाब में कहते हैं कि आज भी वो ताकत है. बेयर मोदी से कहते हैं कि आप भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और मेरा काम है आपकी हिफाजत करना. मोदी को भाला देते हुए बेयर कहते हैं कि यदि कोई बाघ आपकी तरफ आता है तो आप इससे उसे मार दीजिए.

हालांकि मोदी जवाब देते हैं कि मेरे संस्कार मुझे मारने की इजाजत नहीं देते. इस पर जब बेयर भाला वापस लेने लगते हैं तो मोदी कहते हैं कि मैं इसे आपके लिए अपने पास रखूंगा.

स्वच्छ भारत को लेकर शो पर होगी बात:

शो के दौरान पीएम मोदी पर्यावरण सुरक्षा पर भी बात करते हैं और बताते हैं कि इंसानों के लिए इनका वजूद बना रहना क्यों जरूरी है. यह एपिसोड दुनिया के कई देशों में दिखाने की तैयारी है. इसे 8 भारतीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा. इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और मराठी जैसी भाषाएं प्रमुखता से शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement