Advertisement

भूकंप के डर से जापान की छुट्टियां बीच में छोड़ लौटीं मंदाना

मंदना करीमी छुट्टियां मनाने जापान गई हुई थी, पर जापान के भूकंप ने मंदाना को इतना डरा दिया कि उन्हें वापस लौटना पड़ा.

मंदाना करीमी मंदाना करीमी
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

जब 15 अप्रैल को जापान में भूकंप आया था, तो बिग बॉस-9 फेम मंदाना करीमी वहीं थीं. वे 8 अप्रैल को मम्मी और भाई के साथ जापान घूमने गई थीं. उन्होंने दस दिन की छुट्टियां प्लान की थीं. लेकिन जब 6.2 तीव्रता का भूकंप आया तो वे अपनी छुट्टियां बीच में ही खत्म करके लौट आईं.

वे टोक्यो के करीब गिन्जा में थीं. वे जापान में अपनी छुट्टियों का भरपूर लुत्फ ले रही थीं. वे बताती हैं, 'मैं डिनर के बाद अपने कमरे में थी जब अचानक खिड़कियां और दरवाजे हिलने लगे. मुझे अपने साथ वाले कमरे वालों पर गुस्सा और मैंने झल्लाकर तुरंत रिसेप्शन पर फोन किया. लेकिन तभी मेरे भाई का फोन आया और उसने बताया कि भकूंप आया है. वे रात कभी भुलाए नहीं भूलेगी.'

Advertisement

फिर स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके बाद भी कई और भूकंप आने की संभावना है. इसके बाद मंदाना करीमी ने 16 अप्रैल को अपनी छुट्टियां बीच में ही खत्म कीं और वे मुंबई लौट आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement