Advertisement

अंकिता लोखंडे ने कंफर्म क‍िया विकी जैन से रिश्ता, बताया कब करेंगी शादी

Ankita Lokhande on dating Vicky Jain सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे अपने रिलेशनशिप के लिए एक बार फिर चर्चा में है. लंबे समय से उनका नाम बिलासपुर बेस्ड बिजनेसमैन विकी जैन से जुड़ रहा है.

अंकिता लोखंडे अंकिता लोखंडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे अपने रिलेशनशिप के लिए एक बार फिर चर्चा में हैं. लंबे समय से उनका नाम बिलासपुर बेस्ड बिजनेसमैन विकी जैन से जुड़ रहा था. खबर यहां तक थी कि दोनों जल्द शादी करने जा रहे हैं. अब खुद अंकिता ने इस रिलेशन की पुष्ट‍ि की है.

अंकिता ने स्वीकार किया है कि वे विकी के प्यार में हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अंकिता ने कहा- यह सच है कि मैं रिलेशनशिप में हूं, लेकिन फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है. बता दें कि कंगना रनौट स्टारर फिल्म मणिकर्णिका में अंकिता झलकारीबाई का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement

अपने मैरिज प्लान के बारे में बात करते हुए अंकिता ने कहा- प्यार मेरे के लिए काफी मायने रखता है, क्योंकि मेरा इस पर भरोसा है. मेरा मानना है कि प्यार सभी को देना चाहिए, यहां तक कि मैं अपनी फैमिली, डॉग और खुद को भी प्यार देती हूं. आप सिर्फ उसे ही प्यार नहीं देते, जिससे आप शादी करते हैं.

अंकिता ने कहा- रिश्ते जीवन में बहुत अहमियत रखते हैं, क्योंकि ये एक बॉन्ड है, जिसे आप दूसरों के साथ शेयर करते हैं. इसी तरह किसी का प्यार पनपता है. मैं हमेशा से शादी करना चाहती थी, लेकिन इस समय मेरी प्राथमिकता बदल गई हैं.

सुशांत-अंकिता के बीच सुधरे रिश्ते? झलकारीबाई के लुक पर किया कमेंट

पिछले दिनों खबर थी कि अंकिता और सुशांत के रिश्ते सुधर रहे हैं. सुशांत ने अंकिता के फिल्म मण‍ि‍कर्णि‍का वाले लुक पर कमेंट करते हुए लिखा था-  ''ये बहुत शानदार है अंकिता. इसे देखकर मैं बहुत खुश हूं. भगवान तुम्हें ढेर सारी खुशियां और सफलता दें."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement