Advertisement

खान तिगड़ी पर कंगना रनौत का यू-टर्न, अब सलमान खान संग करना चाहती हैं काम

Kangana Ranaut on working with Salman Khan खान तिगड़ी के साथ काम करने से साफ इंकार कर चुकी कंगना रनौत का बड़ा बयान सामने आया है. अब उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. इसी महीने एक्ट्रेस की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी रिलीज होने वाली है.

कंगना रनौत (फोटो: इंस्टाग्राम) कंगना रनौत (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

Kangana Ranaut on working with Salman Khan एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर में अभी तक खान तिगड़ी के साथ काम नहीं किया है. कॉफी विद करण के पिछले सीजन में कंगना ने बेबाकी से कहा था कि वे सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहती. एक्ट्रेस को लगता है कि खान तिगड़ी के साथ करने से उन्हें फायदा नहीं मिलेगा. लेकिन वक्त की चाल को भांपते हुए कंगना ने भी अपने बयान से यू-टर्न लेने में देर नहीं की.

Advertisement

मणिकर्णिका के सॉन्ग 'भारत' के लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस से सलमान खान संग काम करने पर सवाल किया गया. जबाव में एक्ट्रेस ने कहा- ''मैंने प्रसून सर के साथ पहली बार काम किया है और मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहूंगी. सलमान दोस्त हैं और मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगी. यदि सलमान और मुझे साथ में बतौर एक्टर या डायरेक्टर काम करने का मौका मिला तो हम जरूर साथ आएंगे.''

कंगना का ये बयान यकीनन ही उनके और सलमान के फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्ट्रेस की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. मणिकर्णिका का हिट होना उनके करियर के लिए बेहद जरूरी है. फिल्मों के खराब बॉक्स ऑफिस बिजनेस से निराश कंगना अब सभी से रिश्ते सुधारने की कोशिश करती दिख रही हैं.

Advertisement

तीनों खान संग काम ना करने पर कंगना का बोल्ड बयान

बता दें कि कॉफी विद करण में कंगना ने बेझिझक तीनों खान के साथ काम ना करने की वजह सामने रखी थी. उन्होंने कहा था, ''बॉलीवुड के खान एक्टर्स के साथ काम करना मुझे कहां लेकर जाएगा? क्या यह मुझे उससे आगे लेकर जा सकता है, जहां मैं फिलहाल हूं? तीनों खान के साथ काम करना मुझे ऐसा क्या दे सकता है, जो मैं अभी तक नहीं पाई हूं. जब मैं करियर के शुरूआती दौर में थी तब आमिर, शाहरुख और सलमान ने मेरे साथ काम करने से इंकार कर दिया था. तो क्यों मुझे अब उनके साथ काम करना चाहिए? यह बेवकूफी होगी कि मैं किसी ऐसे स्टार के पीछे चलूं, जो केवल अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाने की कोशिश में हों.''

खबरें थीं कि कंगना रनौत के इस बयान के बाद शाहरुख ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था. एक्ट्रेस को सलमान की सुपरहिट फिल्म भारत में रोल ऑफर हुआ था. लेकिन कंगना ने इस रोल को ठुकरा दिया था. आमिर की दंगल में भी उन्हें कास्ट किए जाने की खबर थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement