
कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए कुछ भी ठीक होता नजर नहीं आ रहा है. जहां एक तरफ फिल्म को लेकर विवाद जारी है वहीं दूसरी तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. बजट के मुताबिक, फिल्म का हफ्ते भर का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है. आलम ये है कि फिल्म के लिए 100 करोड़ की राह मुश्किल होती नजर आ रही है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म की आठवें दिन की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने गुरुवार को 4.25 करोड़ कमाए थे. जबकी शुक्रवार को फिल्म ने 3.50 करोड़ की बटोरे हैं. फिल्म का कुल कलेक्शन 64.65 करोड़ हो चुका है. बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की थी और 8.75 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद पहले वीकेंड में फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 18.10 करोड़ और रविवार को 15.70 करोड़ की कमाई करने में सफल रही थी. इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. बाकी किसी भी दिन के मुकाबले आठवें दिन फिल्म की कमाई सबसे कम रही.
आसान नहीं 100 करोड़ की राह
मणिकर्णिका को अगर 100 करोड़ का आंकड़ा छूना है तो दूसरे वीकेंड में अपने पहले वीकेंड के प्रदर्शन को दोहराना होगा. इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म कंगना के करियर के लिहाज से महत्वपूर्ण है और दर्शक फिल्म में कंगना के अभिनय की तारीफ भी कर रहे हैं. मगर बॉक्स ऑफिस के आंकड़े फिल्म के पक्ष में जाते नजर नहीं आ रहे हैं.
फिल्म की बात करें तो महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी इस फिल्म में कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म की कास्ट दिग्गज कलाकारों से भरी हुई है. फिल्म कुछ समय से विवाद के घेरे में भी चल रही है. फिल्म के को-डायरेक्टर क्रिश संग लीड एक्ट्रेस कंगना की जुबानी जंग जारी है.