Advertisement

ट्रेंड में मणिकर्णिका का टीजर, इंटरनेट पर यूं उड़ा कंगना का मजाक

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म मणिकर्ण‍िका का टीजर रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर फिल्म का ये टीजर ट्रेंड कर रहा है.

मणिकर्ण‍िका का टीजर हुआ रिलीज (फोटो- इंस्टाग्राम) मणिकर्ण‍िका का टीजर हुआ रिलीज (फोटो- इंस्टाग्राम)
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म "मणिकर्ण‍िका: द क्वीन ऑफ झांसी" का टीजर रिलीज हो गया है. रिलीज के बाद से टीजर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर 'मणिकर्णिका' के टीजर को अलग- अलग तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ लोगों को टीजर बहुत पसंद आया है तो कुछ लोग टीजर में कंगना का मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ यूजर्स 'मणिकर्णिका' के टीजर को ऋतिक रोशन से भी जोड़ रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि कंगना ने अपने किरदार को रि‍यल दि‍खाने के लिए कड़ी मेहनत की है. टीजर से पहले कंगना के कई लुक जारी किए गए थे.

"मणिकर्णिका" का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर कृष ने किया है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना ने 45 दिन के शेड्यूल का बहुत बड़ा हिस्सा खुद निर्देशित किया है. ऐसा वे इस सब्जेक्ट के प्रति लगाव और प्रेम के चलते कर पाईं. कंगना ने को-डायरेक्टर का क्रेडिट लेने से इनकार कर दिया है.

कंगना रनौत की फिल्म रिलीज से पहले कई विवादों में भी फंस चुकी है. एक्ट्रेस पर गैर वाजिब दखलंदाजी का आरोप लगा. सोनू सूद और स्वाति सेमवाल ने मूवी से किनारा कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement