Advertisement

कंगना की मण‍िकर्ण‍िका पहले दिन कमा सकती है इतना, ये है खास

Manikarnika: The Queen of Jhansi कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका शुक्रवार को  रिलीज हो गई. इस फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में हैं. फिल्म की भव्यता और म्यूजिक की पहले ही काफी चर्चा हो चुकी है.

कंगना रनोट कंगना रनोट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका शुक्रवार को  रिलीज हो गई. इस फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में हैं. फिल्म की भव्यता और म्यूजिक की पहले ही काफी चर्चा हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर के अनुसार, फिल्म पहले दिन 12-13 करोड़ रुपए से ओपनिंग कर सकती है.

जौहर के अनुसार, मणिकर्णिका सबसे बड़ी कमाई वाली महिला केंद्र‍ित फिल्म होगी, छुट्टी के दिन रिलीज नहीं हो रही. यह एक सम्मानजनक कलेक्शन के साथ शुरुआत कर सकती है. इस फिल्म का क्लैश नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे से है, जो कि बाल ठाकरे की बायोपिक है.

Advertisement

इस फिल्म से कंगना रनौत की निर्देशन कला का भी फैसला होगा. वे ही इसकी निर्देशक हैं. फिल्म की सबसे खास बात है इसकी भव्यता. इस फिल्म का सेट भव्य और आकर्षक बनाया गया है, जिसकी तुलना संजय लीला भंसाली की भव्य सेट और लाइटिंग वाली फिल्मों से की जा रही है.

इस फिल्म में युद्ध के सीन भी बेहद बड़े स्तर पर फिल्माए गए हैं. फिल्म की कहानी में रानी लक्ष्मी बाई के रूप में कंगना अंग्रेजों से लोहा लेती दिखेंगी. वे एक वीरांगना का इस तरह का किरदार पहली बार निभाने जा रही हैं.

मणिकर्णि‍का के कंटेंट को लेकर विवाद भी हो रहा है. श्री राजपूत करणी सेना मूवी का विरोध कर रही है. करणी सेना का कहना है कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई को स्पेशल डांस नंबर करते हुए दिखाया गया है, जो कि परंपरा के खिलाफ है. उनका कहना है कि फिल्म रिलीज से पहले उन्हें दिखाई जाए.

Advertisement

इस बयान का कंगना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं भी राजपूत हूं. एक-एक को नष्ट कर दूंगी.' इसके बाद करणी सेना ने दावा किया कि इस प्रोटेस्ट में वो शामिल नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement