Advertisement

कंगना की मणिकर्णिका लीक, फिल्म को हो सकता है नुकसान

Kangana Ranaut movie Manikarnika Leaked online मण‍िकर्णि‍का में महारानी लक्ष्मीबाई के किरदार में कंगना रनौत के लुक और एक्टिंग की प्रशंसा की जा रही है. लेकिन फिल्म के लिए बुरी खबर ये है कि ये लीक हो गई है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हो चुकी है. रिपब्लिक डे के मौके पर फिल्म को रिलीज किया गया है. महारानी लक्ष्मीबाई के किरदार में कंगना के लुक और एक्टिंग की प्रशंसा की जा रही है. फिल्म की पहले दिन की कमाई भी ठीक रही है. मगर मणिकर्णिका भी पायरेसी की मार से बचने में नाकाम रही. फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है. पायरेसी पिछले कुछ समय में एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है. बड़े बजट से लेकर छोटे बजट की फिल्मों को इसका नुकसान उठाना पड़ा है.

Advertisement

पहले ये खबर आई थी कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे रिलीज के साथ लीक हो गई है अब मणिकर्णिका को लेकर भी ऐसी ही खबरें सामने आ रही हैं. तमिलरॉकर्स ने पिछले कुछ समय में भारत ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के भीतर एक खौफ की स्थिति पैदा कर दी है. हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन के भी लीक होने की खबर सामने आई थी. इसके अलावा दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, पेट्टा और विश्वाशम के भी तमिलरॉकर्स द्वारा लीक होने की खबरें सामने आई थीं.

फिल्म के ओपनिंग डे रिलीज के आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म ने शुक्रवार को 8.75 करोड़ की कमाई की. प्रेडिक्शन के अनुसार फिल्म के 11-12 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म की कमाई उससे कम रही. मणि‍कर्णि‍का के कम कलेक्शन की वजह पायरेसी की चपेट में आना हो सकता है.

इसका निर्देशन क्रिश के साथ-साथ कंगना रनौत ने भी किया. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, कुलभूषण करबंदा, डैनी डेन्जोंगपा, सुरेश ओबेरॉय, जीशान अय्यूब और अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement