ऐक्टर-एंकर मनीष पॉल जल्द 'जट्ट एंड जूलियट-2' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. फिल्म में वह पंजाबी किरदार में ही नजर आएंगे. अपने किरदार को असल जिदंगी के करीब रखने के लिए अपने लुक पर वहकाफी ध्यान दे रहे हैं, फिल्म में मनीष लंबे बालों में नजर आएंगे, जिसके लिए मनीष ने अपने बालों को अभी से बढ़ाना शुरू कर दिया है.
अभिनेता होने के नाते
मनीष हमेशा से ही ऐसी फिल्म करना चाहते थे जिसमें उनके लुक पर कोई एक्सपेरिमेंट किया जाए और जैसे उन्हें पता चला की फिल्म में उन्हें एक हार्डकोर पंजाबी का किरदार निभाना है और जिसके लिए उन्हें अपने बालों को भी बढ़ाना पड़ेगा,
मनीष ने तुरंत ही इस बात के लिए हामी भर दी.
मनीष का कहना है कि 'यह बहुत ही दिलचस्प किरदार है जिसके लिए मुझे, बालों को बढ़ाना पड़ेगा, और यह मेरे लिए बहुत ही बेहतरीन अनुभव होगा.' हालांकि
मनीष इन दिनों आराम कर रहे हैं क्योंकि 'बा बा ब्लैक शीप' फिल्म के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और उन्हें सात दिन के बेडरेस्ट के लिए कहा गया है.