Advertisement

मुंबई में मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर, एक की मौत

मशहूर मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार के मुंबई के कांदिवली में दो मजदूरों को टक्कर मारने से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में उर्मिला और उनके ड्राइवर भी घायल हो गए. पुलिस ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.

उर्मिला की कार का हुआ एक्सीडेंट उर्मिला की कार का हुआ एक्सीडेंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार से हुई एक दुर्घटना में मुंबई के कांदिवली इलाके में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका इलाज चल रहा है. कार एक्सीडेंट में एक्ट्रेस उर्मिला और उनके ड्राइवर भी घायल हो गए. वह फिल्म की शूटिंग से लौट रही थीं, जब यह हादसा हो गया. हादसा पोइसर मेट्रो स्टेशन के करीब हुआ.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने अचानक गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और फिर वहां मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया, जिसमें एक मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.दूसरे मरीज को तुरंत पास के ही अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए राजस्थान सरकार का बड़ा एक्शन, गड्ढों को जल्द भरने के दिए निर्देश

पुलिस के मुताबिक, जब यह दुर्घटना हुई तब कार बहुत तेज रफ्तार में थी. गनीमत रही कि एयरबैग्स के समय पर खुल जाने से उर्मिला को गंभीर चोट नहीं आई. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

मराठी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं उर्मिला

उर्मिला कोठारे मराठी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 'दुनियादारी', 'शुभमंगल सावधान', और 'ती सध्या काय करते' जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया है. हाल ही में उर्मिला ने  'तुझच मी गीत गात आहे' शो के साथ टेलीविजन पर अपनी वापसी की, जो एक ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. यह शो उर्मिला के छोटे पर्दे पर 12 साल बाद लौटने का एक ऐलान भी था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कुर्ला बेस्ट बस दुर्घटना: नशे में नहीं था ड्राइवर, पुलिस ने कराया मेंटल टेस्ट

नवी मुंबई कार एक्सीडेंट में हो गई थी एक बच्चे की मौत

इस दुर्घटना के कुछ दिन पहले ही मुंबई में एक दूसरी घटना घटी थी, जिसमें 21 दिसंबर को नवी मुंबई में एक कार दुर्घटना के बाद एयरबैग के खुलने से एक छह साल के बच्चे की दुखद मौत हो गई थी. बच्चा कार की आगे की सीट पर बैठा था और एयरबैग के प्रभाव से उसे गंभीर रूप से गर्दन में चोट लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement