Advertisement

राज ठाकरे की मनसे में टीम सैराट शामिल, पार्टी बोली -इसमें राजनीति नहीं

मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' की टीम राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस में शामिल हो गई है.

टीम सैराट टीम सैराट
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

लोकप्रिय मराठी फिल्म सैराट के निर्देशक और स्टार कास्ट राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) में शामिल हो गई है.  

फिल्म में आर्ची और परश्या के मुख्य किरदार निभाने वाले रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर ने अपने डायरेक्टर नागराज मंजुले के साथ मनसे फिल्म विंग की सदस्यता ले ली. इस दौरान विंग के अध्यक्ष अमय खोपकर भी मौजूद रहे.

Advertisement

अपने इस फैसले पर नागराज मंजुले का कहना है कि राज ठाकरे एक विजन रखने वाले और महाराष्ट्र के बारे में सोचने वाले नेता हैं इसलिए वो उनके साथ हैं.

बता दें कि फिल्म सैराट ऑनर क‍िलिंग पर आधारित मराठी की ब्लॉकबस्टर है. जाह्नवी कपूर स्टारर धड़क इसकी ऑफ‍िश‍ियल रीमेक है. सैराट की स्टार कास्ट मनसे फिल्म विंग में क्या भूमिका निभाएगी इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement