Advertisement

शाहरुख खान ने किया 'मरियप्पन' का पोस्टर जारी

शाहरुख खान ने फिल्म 'मरियप्पन' का पोस्टर शेयर किया है. मरियप्पम ने रियो डी जनेरियो 2016 के ग्रीष्मकालीन पैरालम्पिक खेलों में ऊंची कूद में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.

फिल्म 'मरियप्पम' का पोस्टर  फिल्म 'मरियप्पम' का पोस्टर
दीपिका शर्मा
  • चेन्नई,
  • 01 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

फिल्मकार ऐश्वर्य धनुष रजनीकांत की अगली तमिल फिल्म 2016 के समर पैरालम्पिक खेलों के दैरान ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने वाले मरियप्पन थान्गावेलु के जीवन पर आधारित होगी. नए साल के मौके पर इसकी घोषणा की गई. 'मरियप्पन' नाम की बायोपिक तमिलनाडु के सलेम जिले के रहने वाले 21 वर्षीय मरियप्पम के जीवन पर प्रकाश डालेगी.

मरियप्पम ने रियो डी जनेरियो 2016 के ग्रीष्मकालीन पैरालम्पिक खेलों में ऊंची कूद में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.

Advertisement

फिल्म के पहले पोस्टर को शाहरुख ने पेश किया और उन्होंने ट्वीट किया, 'हमारे राष्ट्रीय नायक मरियप्पम थान्गावेलु पर बायोपिक का पहला लुक. आपको शुभकामनाएं ऐश्वर्य.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement