Advertisement

रेसलिंग स्टार हार्डी ने इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट संग मिलाए सुर

मैट हार्डी रेसलिंग का जाना पहचाना नाम हैं. इस दौरान वे भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल में शिरकत की.

मैट हार्डी (साभार ट्विटर) मैट हार्डी (साभार ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

वर्ल्ड हैवीवेट रेसलिंग के स्टार मैट हार्डी के प्रशंसक दुनियाभर में फैले हैं. वे रेसलिंग का जाना पहचाना नाम हैं. इस दौरान वे भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने हाल ही में सिंगिंग रियेलिटी शो इंडियन आइडल में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने शो के सभी कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे प्रतिभागियों के साथ सुर में सुर मिलाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

WWE ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक वीडियो जारी किया है जिसमें मैट बेहद फनी अंदाज में इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट संग सुर मिला रहे हैं. मैट के प्रशंसकों के चेहरे पर ये वीडियो मुस्कान ला सकता है. मार्ट, ऊंची अलाप उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे मस्त हो जाते हैं और अजीब आवाजें निकालने लग जाते हैं.

इसके अलावा वे शो के होस्ट मनीष पॉल के साथ भी डांस करते हुए नजर आए. मैट हार्डी ने शो में शरीक होने से पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा- मैं शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं. इंडियन आइडल एक यूनीक कॉन्सेप्ट है. सभी प्रतिभागियों से मिलने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं. मार्ट, भारत के खान-पान का आनंद भी उठा रहे हैं.

WWE द्वारा कई सारी फोटोज शेयर की गई हैं जिसमें वे भारतीय खान-पान का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. भारत आ कर वे काफी खुश हैं. उन्होंने इडली और साम्भर खाते हुए भारतीय ट्रेडिशन के बारे में अपने अनुभव साझा किए. इसके अलावा एक तस्वीर में वे भारतीय अंदाज में नमस्ते का पोज देते हुए भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को वे भारत पहुंचे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement