Advertisement

ये हैं बिग बॉस की 'परेशान पत्नी', सलमान खान को बताया सुहागरात का मजेदार किस्सा

पहली बार बिग बॉस के सेट पर दर्शक बिग बॉस की पत्नी को देखेंगे. लेकिन बिग बॉस की पत्नी है कौन? सबसे बड़े सस्पेंस को बेपर्दा करते हुए चलिए ये राज खोलते हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

बिग बॉस में हफ्ते भर चले नॉनस्टॉप झगड़ों के बाद वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान आकर एंटरटेनमेंट और मस्ती का डोज देते हैं. बीते शनिवार-रविवार का वीकेंड का वार तनाव से भरा था. अब सोमवार को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में सलमान खान खान बिग बॉस की परेशान पत्नी के साथ नजर आएंगे.

पहली बार बिग बॉस के सेट पर दर्शक बिग बॉस की पत्नी को देखेंगे. लेकिन बिग बॉस की पत्नी है कौन? सबसे बड़े सस्पेंस को बेपर्दा करते हुए चलिए ये राज खोलते हैं. बिग बॉस की पत्नी और कोई नहीं बल्कि सभी के चहेते सुनील ग्रोवर हैं. अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में सुनील ग्रोवर लड़की के गेटअप में बिग बॉस की पत्नी बनकर नजर आएंगे.

Advertisement

प्रोमो वीडियो में सुनील ग्रोवर सलमान खान से बिग बॉस की शिकायत करते दिख रहे हैं. वो बिग बॉस से नाराज हैं. पिंक कलर के गाउन में सुनील ग्रोवर काफी फनी लग रहे हैं. बिग बॉस की पत्नी सलमान खान के साथ फ्लर्ट करती है. उनका कहना है कि वो बिग बॉस से आज तक नहीं मिली है. 13 साल की इस शादी में शादी जैसा कुछ नहीं है.

बिग बॉस की पत्नी ने सुनाया सुहागरात का फनी किस्सा

बिग बॉस की पत्नी ने सुहागरात का एक मजेदार किस्सी भी शेयर किया. उन्होंने कहा- जब हमारी सुहागरात थी तब बिग बॉस बेड के नीचे छुपे हुए थे. वहां से उन्होंने कहा- बिग बॉस चाहते हैं कि आप अपना घूंघट उतारे. फिर मैंने कहा घूंघट तो पहना ही नहीं है, तो कहां से उतारूंगी. बिग बॉस की पत्नी उन्हें जेलस फील करवाने के लिए सलमान खान के साथ प्लान बनाती है. वो सलमान को खुद को संभालने के लिए कहती है.

Advertisement

लड़ाई-झगड़ों के बीच सुनील ग्रोवर का ये फनी डोज दर्शकों को जरूर एंटरटेन करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement