Advertisement

करीना के लिए कंगना रनोट की कुर्बानी

बॉलीवुड में दो हीरोइनों के बीच दोस्ती परवान चढ़ना, यानी आसमान से तारे तोड़ने जैसा है. लेकिन कंगना रनोट और करीना कपूर खान के मामले में यह मुहावरा बिलकुल फिट बैठ रहा है.

नरेंद्र सैनी/पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

बॉलीवुड में दो हीरोइनों के बीच दोस्ती परवान चढ़ना, यानी आसमान से तारे तोड़ने जैसा है. लेकिन कंगना रनोट और करीना कपूर खान के मामले में यह मुहावरा बिलकुल फिट बैठ रहा है.

कंगना रनोट को शाही कपल के सम्मान में आयोजित डिनर के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने उस डिनर में ना जाकर बल्कि अपने 'रंगून' के साथी कलाकार सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान की पार्टी में जाना सही समझा. वजह? इन दिनों दोनों अभिनेत्रियों के बीच दोस्ती.

Advertisement

दोनों की मुलाकात पिछले साल दिल्ली में हुई थी और मंच पर दोनों ने एक दूसरे की काफी तारीफ की थी. इसके बाद भी उनकी दोस्ती चलती रही और कई मौकों पर यह नजर भी आई. सूत्र बताते हैं, 'बॉलीवुड की इन दो टॉप ऐक्ट्रेस को इस तरह बात करते देखना बहुत ही मजेदार था. यह ऐसी बात है जो बहुत ही मुश्किल से नजर आती है.'

कंगना ने आर. बाल्की की फिल्म 'की ऐंड का' में करीना के काम की काफी तारीफ भी की थी. यही नहीं डिनर के मौके पर जहां कंगना करीना के ग्लो पर फिदा हो गईं तो वहीं करीना ने कंगना की हाई चीक बोन्स की तारीफ कर डाली. यानी असल जिंदगी में 'का ऐंड का' का याराना गहरा रहा है. लेकिन देखना है यह चलता कितना लंबा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement