Advertisement

चौथा आरोप, महिला बोली- अश्लील मैसेज करते थे कैलाश खेर

सोना महापात्रा और 2 पत्रकारों द्वारा गायक कैलाश खेर पर लगाए गए सनसनीखेज आरोपों के बाद अब एक और महिला ने कैलाश के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.

कैलाश खेर (फोटोः इंस्टाग्राम) कैलाश खेर (फोटोः इंस्टाग्राम)
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

सोना महापात्रा के बाद अब एक अन्य महिला ने भी कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाली यह महिला कैलाश खेर की फैमिली फ्रेंड है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपने नाम का खुलासा नहीं किए जाने की इच्छा जाहिर की है, और आरोप लगाया है कि 2004 में कैलाश ने उनके साथ अनुचित बर्ताव किया था. घटना को याद करते हुए महिला ने कहा कि बर्थडे पर जब उन्होंने शुभकामनाओं वाला एक मैसेज किया था जिसके जवाब में उन्हें तमाम सेक्सुअल सिंबल्स भेजे गए थे.

Advertisement

फर्स्ट पोस्ट से बातचीत में महिला ने बताया, "उन्होंने कहा कि उन्हें मेरे साथ रुहानी कनेक्शन महसूस होता है और उन्हें मैं शारीरिक रूप से आकर्षक लगती हूं. इसके अलावा उन्होंने मेरे लिए स्वीट और सेक्सी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया." रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद कैलाश ने महिला से कहा कि वह उनके साथ आने वाले टूर में चले.

महिला ने बताया कि कैलाश की तरफ से अश्लील सिंबल्स वाले मैसेजेस आने बंद नहीं हुए और एक मैसेज में तो उन्होंने यह तक लिख दिया कि मेरे साथ सफर करोगी तो तुम्हें इतना मजा आएगा जितना अपने पति या बॉयफ्रेंड के साथ भी नहीं आता. पीड़िता ने बताया कि इस घटना के करीब 2 साल बाद कैलाश की पत्नी ने उनसे इस घटना के लिए माफी मांगी थी.

इससे पहले 2 महिला पत्रकारों ने भी कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद सफाई में कैलाश ने कहा, "जब मुझे इन आरोपों के बारे में पता चला तो बहुत निराशा हुई." कैलाश ने यह कहते हुए माफी मांगी कि यदि किसी कोई बात गलत लगी है या किसी को गलतफहमी हुई है तो मैं माफी चाहता हूं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की जानकारी तब हुई जब मैं पटना में था. मैं सफर कर रहा था. मुझे नहीं याद कि कभी ऐसी कोई घटना हुई है. मैं ज्यादातर वक्त तो अपनी छोटी सी दुनिया में ही बिजी होता हूं. लेकिन फिर भी अगर किसी को कोई गलतफहमी हुई है तो मैं माफी चाहता हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement