Advertisement

आलोक नाथ और साजिद खान को कारण बताओ नोटिस देगा FWICE

#MeToo के कठघरे में आलोक नाथ और साज‍िद खान. द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) ने भेजेगा दोनों को कारण बताओ नोटिस.

आलोक नाथ आलोक नाथ
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) ने यौन शोषण का आरोप झेल रहे आलोक नाथ और साजिद खान को नोटिस देने का फैसला लिया है.

एफडब्ल्यूआईसीई ने सोमवार को कहा कि वह आलोक नाथ और अभिनेता-निर्देशक साजिद खान को कारण बताओ नोटिस जारी कर जरूरी कार्रवाई करेगा. दोनों पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. FWICE ने एक बयान में कहा कि आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा क्योंकि संस्था से संबद्ध भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) ने उनके जवाब को संतोषजनक नहीं पाया है. वहीं, साजिद ने आईएफटीडीए के पत्र का जवाब नहीं दिया है. आईएफटीडीए ने फिल्म जगत की कई महिला सदस्यों द्वारा यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के बाद दोनों को नोटिस भेजा था.

Advertisement

बयान के मुताबिक, आईएफटीडीए के साथ-साथ FWICE भी पूरी मजबूती के साथ लैंगिक पहचान की परवाह किए बिना यौन उत्पीड़न पीड़ितों का समर्थन करता है. आईएफटीडीए के सदस्यों और एफडब्ल्यूआईसीई के शीर्ष अधिकारियों के बीच बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.

विशाखा दिशा-निर्देश के तहत प्रत्येक प्रोडक्शन हाउस के लिए एक अलग स्पेशल र्रिडेसल कमेटी गठित करना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि उनकी परियोजना (फिल्म-नाटक) के दौरान इस तरह की घटनाओं पर बारीकी से नजर रखी जा सके. यह समिति पीड़िताओं को सशक्त बनाएगी ताकि वे इस मुद्दे पर खुलकर बोलें और इस तरह की घटनाओं का पूर्ण रूप से फिल्म जगत से सफाया करने में मदद मिले.

बयान में कहा गया, "समिति पीड़िताओं को मामले को आगे बढ़ना में पूरा समर्थन करेगी और मामले में उन्हें न्याय मिलने तक सभी प्रकार का कानूनी मार्गदर्शन और मदद मुहैया कराएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement