Advertisement

किस बात पर मीका सिंह ने कहा- गा सकता हूं अरिजीत सिंह से बेहतर?

मीका सिंह का कहना है कि वह ए दिल है मुश्किल के गाने चन्ना मेरेया को अरिजीत सिंह से बेहतर गा सकते हैं.

मीका सिंह और अरिजीत सिंह मीका सिंह और अरिजीत सिंह
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

जाने माने बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने कहा है कि वह 'चन्ना मेरेया' अरिजीत सिंह से बेहतर गा सकते हैं. एमटीवी बीट्स पर प्रसारित होने वाले शो 'सीक्रेट साइट' पर उन्होंने ये बात कही. शो में 'चन्ना मेरेया' गाने की कुछ लाइनें गुनगुनाने के बाद मीका ने कहा, "इस गाने को अरिजीत और आतिफ असलम ने मिलकर गाया था. लेकिन ये गाना शानदार है. अगली बार मैं पूरा गीत याद रखूंगा और उनसे बेहतर गाऊंगा."

Advertisement

हालांकि मीका सिंह अरिजीत को बेहतरीन सिंगर बता चुके हैं. अरिजीत और सलमान खान की कॉन्ट्रोवर्सी के दौरान भी मी‍का ने अरिजीत का पक्ष लेते हुए कहा था - "उन्हें उम्मीद है सलमान, अरिजीत को माफ कर देंगे. मुझे नहीं लगता अरिजीत की गलती इतनी बड़ी है."

यह पूछे जाने पर कि वह ज्यादातर किस एक्टर के लिए गाना चाहते हैं? मीका ने कहा - "वह सलमान के लिए गाना चाहते हैं." शो के मेजबान, अकासा सिंह ने उनकी लव लाइफ के बारे में सवाल किया तो मिका ने जवाब दिया कि इसमें अच्छा हूं.

इन दि‍नों हॉरर कॉमेडी "स्त्री" में मीका का गाया गया गाना 'मिलेगी मिलेगी' काफी हिट हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement