Advertisement

संगीत सेरेमनी में दिखा मिलिंद-अंकिता का सूफियाना इश्क, वीड‍ियो वायरल

सुपर मॉडल मिलिंद सोमन और अंकिता जल्द शादी के बंधन बंधने जा रहे है. हाल ही में शादी के पहले होने वाली हल्दी की रस्म से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हैं.

मिलिंद सोमन और अंकिता संगीत सेरेमनी मिलिंद सोमन और अंकिता संगीत सेरेमनी
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

सुपर मॉडल मिलिंद सोमन और अंकिता जल्द शादी के बंधन बंधने जा रहे है. हाल ही में शादी के पहले होने वाली हल्दी की रस्म से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हैं. इसी बीच मिल‍िंद और सोनम का संगीत सेरेमनी में रोमांट‍िक डांस भी छाया हुआ है.

10 तस्वीरों में देखें, 52 के मिलिंद संग 27 की अंकिता की बॉन्डिंग

Advertisement

मिलिंद ने अंकिता के साथ फेमस बॉलीवुड नंबर 'तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफ‍ियाना' गाने पर डांस किया. संगीत सेरेमनी के दौरान अंकिता ने हॉट पिंक कलर की साड़ी पहनी थी. हेयर लुक को गजरे से सजाकर खूबसूरत टच दिया गया था. वहीं मिलिंद ब्लू कुर्ते में काफी स्मार्ट दिख रहे थे.

शनिवार सुबह से ही मिलिंद सोमन और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर की हल्दी और मेहंदी की रस्म की तस्वीरें सामने आ रही हैं. दोनों की हल्दी की एक नई तस्वीर में साथ दिख रहे हैं.

बता दें 52 साल के मिलिंद सोमन ने अपनी 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर संग शादी रचाने जा रहे हैं. शादी की सेरेमनी की शुरुआत भी हो चुकी है. मुंबई से कुछ दूर अलीबाग में मिलिंद की दुल्हन बनने जा रहीं 27 साल की अंकिता अपनी मेहंदी सेरेमनी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. इस मौके पर मिलिंद और अंकिता ने जमकर डांस भी किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement