Advertisement

72वें स्वतंत्रता दिवस पर 72 किमी दौड़े मिलिंद सोमन, इंडिया गेट पर पूरी की रेस

मिलिंद सोमन ने 72 किमी की दौड़ लगाकर अपने फैन्स और देशवा‍स‍ियों को फिट रहने का संदेश दिया.

रेस के दौरान मिलिंद सोमन रेस के दौरान मिलिंद सोमन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

फिल्म अभ‍िनेता और मॉडल मिलिंद सोमन ने स्वतंत्रता दिवस खास तरीके से मनाया. साथ ही अपने फैन्स को स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया. उन्होंने 72 वें स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली में 72 किमी की दौड़ पूरी की. यह दौड़ स्वतंत्रता दिवस समारोह में इंडिया गेट पर पूरी हुई.

मिलिंद ने कहा है, "स्वस्थ तरीके से रहने के लिए हर किसी को कसरत करने की आजादी होनी चाहिए, इस संदेश को फैलाना महत्वपूर्ण है. रोजाना कुछ समय फिटनेस और स्वास्थ्य को देना चाहिए."

Advertisement

IndependenceDay पर बॉलीवुड सितारों ने कुछ ऐसे दी बधाई

इस दौड़ का आयोजन यूनाइटेड सिस्टर्स फाउंडेशन की तरफ से बजाज इलेक्ट्रिकल्स पिंकथॉन दिल्ली के छठे संस्करण को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. इस दौड़ में महिलाओं ने पारंपरिक लिबास में भाग लिया, ताकि उनका उत्साह बढ़े और वे सशक्त हों.

मिलिंद ने एक बयान में कहा, "मैं भारतवासियों को देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए यह गुजारिश करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को गंभीरता से लें."

PM के कहने पर मनोज कुमार ने बनाई थी ये फिल्‍म, आज भी हिट

उन्होंने कहा, "72 किलोमीटर की यह दौड़ केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्सव के लिए नहीं थी, बल्कि यह कसरत करने की आजादी और स्वस्थ तरीके से जीने की आजादी का संदेश फैलाने के लिए भी है, जिसके लिए हमें रोजाना 30-40 मिनट फिटनेस और स्वास्थ्य को देना चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement