Advertisement

शहाना गोस्वामी को मिला नया प्यार, 5 साल पहले मिलिंद सोमन से हुआ था ब्रेकअप

मिलिंद सोमन की एक्स गर्लफ्रेंड शहाना गोस्वामी को नया प्यार मिल गया है. वो इटली के रेस्टोरेंट मालिक मॉरो गाजी को डेट कर रही हैं.

शहाना गोस्वामी अपने बॉयफ्रेंड के साथ शहाना गोस्वामी अपने बॉयफ्रेंड के साथ
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

मिलिंद सोमन की एक्स गर्लफ्रेंड शहाना गोस्वामी को नया प्यार मिल गया है. वो इटली के रेस्टोरेंट मालिक मॉरो गाजी को डेट कर रही हैं.

शहाना ने स्पॉटबॉय को पेरिस से इस खबर को कंफर्म किया. उन्होंने वेबसाइट को कहा- हां, मैं मॉरो को डेट कर रही हूं.

दूल्हा बने मिलिंद सोमन, शादी में पहुंचीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड

शहाना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement

शहाना और मिलिंद की बात करें तो उनका अफेयर 4 साल का था. दोनों की उम्र में 21 साल का अंतर था. दोनों अप्रैल 2013 में अलग हो गए थे. हालांकि अलग होने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं.

इस खास जगह हनीमून मना रहे हैं मिलिंद-अंकिता, तस्वीरें वायरल

मिलिंद और अंकिता की शादी के बारे में शहाना ने वेबसाइट से कहा था- 'मैं दोनों के लिए बहुत खुश हूं. वो अंकिता के साथ बहुत खुश नजर आते हैं. कपल के तौर पर उनकी एनर्जी बहुत अच्छी है और वो साथ में बहुत अच्छे लगते हैं. मैं उन्हें खुशी, हंसी, प्यार की दुआ देती हूं.'

25 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग मिलिंद के सात फेरे, Ex गर्लफ्रेंड ने कहा ये

आपको बता दें कि शहाना रंगभेद का शिकार भी हो चुकी हैं. बीबीसी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया था,  मेरे सांवले रंग के कारण मुझे भेदभाव का शि‍कार होना पड़ा था. मुझे फिल्म में सिर्फ इसलिए नहीं साइन किया गया क्योंकि मेरा रंग सांवला है. मेरे एक डायरेक्टर दोस्त फिल्म बना रहे थे. फिल्म के लिए दो एक्ट्रेस को साइन किया जाना था. ए‍क एक्ट्रेस का चयन पहले ही हो चुका था.  डायरेक्टर दोस्त मुझे फिल्म में साइन करना चाहते थे, लेकिन फिल्म के निर्माता ने उन्हें मना कर दिया. निर्माता कहना था कि फिल्म के लिए पहले ही एक सांवली एक्ट्रेस को साइन कर लिया गया है इसलिए फिल्म में दो काली हीरोइनें नहीं चलेंगी.

Advertisement

शहाना रॉक ऑन, रा. वन, मिडनाइट चिल्ड्रन, फि‍राक और हीरोइन जैसी फि‍ल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement