Advertisement

#Mindrocks17: कुणाल बोले- मैं PM मोदी होता, तो नोटबंदी पर कहता- सॉरी

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में पहुंचे स्टैंडअप कॉमेडियन कुनाल कामरा ने की नोटबंदी की आलोचना.

कुणाल कामरा कुणाल कामरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिमोनेटाइजेशन के फैसले पर देश भर में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं. किसी ने इस फैसले का स्वागत किया, तो किसी ने इसकी कड़ी आलोचना की. किसी ने इससे हुई परेशानी को मुद्दा बनाया, तो कोई भविष्य में इससे होने वाले फायदों की बात करता नजर आया. कॉमेडी की दुनिया में भी प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के इस क्रांतिकारी कदम को लेकर चुटीले अंदाज में कई टिप्पणियां की गईं. इस पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया.

Advertisement

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स के 'लर्निंग टू लाफ एट योरसेल्फ' सेशन को खास बनाने पहुंचे मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा कि "अगर मैं प्रधानमंत्री मोदी होता और मुझसे नोटबंदी पर कुछ बोलने के लिए कहा जाता, तो मैं सिर्फ सॉरी कहता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दी ये सलाह

इसी दौरान उन्होंने मोदी के नाम एक सलाह भी दी. उन्होंने कहा, "मुझे प्रधानमंत्री को कोई सलाह देनी होती, तो मैं उनसे कहता कि Tinder डाउनलोड करें." यह भी कहा कि अगर आप कोई ओपनियन देते हैं तो आपको दूसरों के ओपिनियन सुनने के लिए भी तैयार रहना.

पूरे सेशन में लोगों को हंसने-गुदगुदाने के नुस्खे देने के साथ-साथ कुणाल ने कहा कि अगर आप कोई ओपनियन देते हैं, तो आपको दूसरों के ओपिनियन सुनने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.

Advertisement

पहले भी कर चुके हैं नोटबंदी की आलोचना

बीते दिनों कुणाल कामरा को 'Patriotism and the Government' नाम के अपने एक वीडियो के लिए काफी धमकियां मिली थीं. एक मार्च 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में भी कुणाल नोटबंदी की आलोचना करते नजर आए थे. इस वीडियो को यूट्यूब पर तीन लाख से ज्यादा बार देखा गया था और इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शेयर किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement