Advertisement

मीरा राजपूत के क्लासमेट ने खोली उनकी पोल, बताया छोटी है सोच

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने कुछ समय पहले फेमिनिज्म पर बयान दिया था जिसे लेकर अब उनकी बैचमेट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन पर तीखा हमला किया है...

मीरा राजपूत मीरा राजपूत
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

फेमिनिज्म पर दिए गए एक बयान को लेकर मीरा राजपूत को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने कुछ समय पहले वर्किंग महिलाओं के बारे में कहा था कि वो अपने बच्चों को ‘पपी’ (डॉगी का बच्चा) की तरह ट्रीट करती हैं. इसे लेकर उनकी एक बैचमेट ने उन पर तीखा हमला किया है.

Advertisement

मीरा राजपूत की ये बात क्या शाहिद की Ex करीना पर अटैक है...

मीरा के इसी बयान पर उनकी बैचमेट ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने मीरा को छोटी सोच वाला बताया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा-

डियर मीरा, तुम्हारा इंटरव्यू देखा, जिसे देखकर मुझे गुस्सा आया. मैंने तुम्हारे कॉलेज और तुम्हारे बैच में ही तीन साल बिताए हैं और आज मैं कॉन्फिडेंस के साथ कह सकती हूं कि फैमिनिज्म का तुम्हारा नजरिया बहुत खराब है. तुम कॉलेज में अपने ग्रुप के साथ घूमती थीं और जो लड़कियां तुम्हारे फैशन स्टेंडर्ड से मैच नहीं करती थीं तुम उनको छोटा समझती थीं. ये तुम्हारी छोटी सोच को दिखाता है. कामकाजी महिलाओं पर दिया गया बयान हमें पीछे उन सालों में ले जाता है जहां वास्तविक सश्क्तिकरण था, जिसके बारे में तुम कुछ नहीं जानतीं.

Advertisement

बहुत गुस्से से,
एक इनफॉर्म्ड फेमिनिस्ट

रणबीर कपूर के पड़ोसी बनेंगे शाहिद और मीरा!

क्या कहा था मीरा ने
बता दें कि मीरा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि फेमिनिज्म की नई परिभाषा बहुत आक्रामक और विनाशकारी है. साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं हाउस वाइफ हूं और इस बात पर गर्व करती हूं. मीशा (शाहिद- मीरा की बेटी) को इस दुनिया में लाना मेरे लिए काफी मुश्किल था. मुझे घर पर रहना और अपनी बेटी के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. मैं नहीं चाहती कि मैं एक घंटा उसके साथ बिताऊं और फिर काम पर चली जाऊं. मैं उसे दुनिया में क्यों लाई हूं? वो पपी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement