Advertisement

शाहिद कपूर बोले- बच्चों को लेकर मीरा का अप्रोच मेरी तुलना में कैजुअल

Shahid Kapoor and Mira Rajput बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर मीरा राजपूत से शादी के बाद पर्सनल लाइफ में काफी बिजी हो गए हैं. उनकी पिछली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू थी, जो ज्यादा सफल नहीं रही. इस साल उनकी फिल्म कबीर सिंह रिलीज होगी.

शाहिद कपूर और मीरा कपूर शाहिद कपूर और मीरा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

मीरा राजपूत से शादी के बाद शाहिद कपूर अब प्रोफेशनल करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी बिजी रहते हैं. वे परिवार के साथ खाली समय बिताने का मौका कभी नहीं छोड़ते. यहां तक कि मीरा राजपूत की फैमिली संग भी शाहिद की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. शादी के बाद विवाह फिल्म के इस एक्टर ने रियल लाइफ में एक पति का रोल बखूबी निभाया है. अब वे एक पिता का रोल भी अच्छे से निभा रहे हैं. हालिया इंटरव्यू में शाहिद ने पैरेंट्स बनने के अपने अनुभव साझा किए.

Advertisement

शाहिद ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा- जब बच्चों के पालन-पोषण की बात आती है तब मेरे और मीरा के तरीके अलग-अलग होते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि मीरा का अप्रोच थोड़ा केजुअल होता है वहीं वो मुझसे रिलैक्स होने के लिए कहती है. शाहिद ने कहा- मीरा को लगता है कि मैं बच्चों को लेकर थोड़ा ज्यादा प्रोटेक्टिव रहता हूं और वो मुझे थोड़ा काम डाउन होने को कहती है. तब मैं उसे कहता हूं कि तुम थोड़ा ज्यादा ही कैजुअल हो.

पहली मुलाकात में 13 साल छोटी पत्नी के साथ उम्र में फर्क को लेकर नर्वस थे शाहिद कपूर

शाहिद ने आगे कहा- मुझे ऐसा लगता है कि मां-बाप के परवरिश के तरीके का अलग-अलग होना इसलिए जरूरी है ताकि बच्चे को दोनों तरह की पैरेंटिंग मिलती है. इससे बैलेंस बना रहता है. मुझे लगता है कि अगर मां-बाप में दोनों ज्यादा फिक्रमंद होंगे, या दोनों ज्यादा ढीले होंगे तो दोनों ही तरह से बच्चे की परवरिश में बुरा असर होगा.

Advertisement

क्या रणवीर सिंह संग खत्म हुई कोल्ड वॉर? शाह‍िद कपूर ने द‍िया ये जवाब

बता दें कि दोनों कलाकारों ने साल 2015 में शादी की थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम मीशा है और बेटे का नाम जैन है. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह 21 जून, 2019 में रिलीज होगी. फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा कर रहे हैं. ये मूवी, साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement