बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत सबसे क्यूट सेलेब्रिटी कपल्स में से एक है. दोनों ने मंगलवार को अपनी शादी की 5वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. दोनों की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. इस खास मौके पर मीरा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए अपने पति को शादी की सालगिरह विश की.
मीरा ने दोनों की एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "5 साल, 4 आत्माएं, 3 घर, 2 बच्चे और एक खूबसूरत परिवार. इस सफर में तुम्हारे अलावा और कोई नहीं है जिसे मैं अपनी जिंदगी कह सकती हूं. मुझे हर रोज तुमसे प्यार हो जाता है. और मैं दुनिया की सबसे किस्मतवाली लड़की हूं जिसे अपने बेस्ट फ्रेंड के तौर पर उसका जीवनसाथी मिला है."
पत्नी हमेशा सही होती है
उन्होंने लिखा, "शुक्रिया इस सब के लिए, मेरी ताकत बनने और हर हालात में मेरे साथ चलने के लिए, हाथों में हाथ थामे. आई लव यू. तुमने मुझे वैसे हंसाया है जैसे कोई नहीं हंसा सका. उससे ज्यादा मैं तुम पर हंसती रही हूं. प्लीज कभी भी ये बात मत भूलना. पत्नी हमेशा सही होती है." तीन गोल्डन वर्ल्ड भी याद रखना I am sorry
सुशांत की Ex मैनेजर दिशा को लेकर फैलीं अफवाहें, दुखी परिवार ने जारी की अपील
रानी चटर्जी को बुली कर रहे शख्स के खिलाफ FIR, मुंबई पुलिस को कहा शुक्रिया
कमेंट बॉक्स में ढेरों लोगों ने शाहिद और मीरा को शादी की सालगिरह विश की है. तस्वीर को कुछ ही घंटों में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में तमाम लोगों ने मीरा के कमेंट पर शाहिद की टांग भी खींची है. बता दें कि दोनों ने 7 जुलाई साल 2015 में शादी की थी.
aajtak.in