Advertisement

पद्मावती विवाद: दीपिका को धमकी पर बोलीं मानुषी- समाज महिलाओं के लिए ठीक नहीं

पद्मावती विवाद पर मानुषी ने कहा, मुझे लगता है सभी भारतीय महिलाओं में एक चीज समान है कि हम चुनौतियों का डटकर सामना करती हैं और दूसरों के लिए मिसाल कायम करती हैं.

दीपिका पादुकोण और मानुषी छिल्लर दीपिका पादुकोण और मानुषी छिल्लर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बहुचर्चित पद्मावती विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए दीपिका पादुकोण की तारीफ की है. जिस तरह से दीपिका ने जान से मारने वाली धमकियों को हैंडल किया है उसे मानुषी ने सराहा है.

मानुषी का मानना है कि भारतीय महिलाएं हर तरह की समस्याओं से निपटने में सक्षम हैं. पद्मावती विवाद पर मानुषी ने कहा, मुझे लगता है सभी भारतीय महिलाओं में एक चीज समान है कि हम चुनौतियों को डटकर सामना कर दूसरों के लिए मिसाल कायम करती हैं.

Advertisement

सावधानी बरतते हुए बीजेपी CMs ने लगाया पद्मावती पर बैन: जेटली

उन्होंने कहा, हमें ऐसा ही करने की आवश्यकता है. जो हम है उसके लिए कॉन्फिडेंट होने की जरूरत है. हालांकि, ऐसा करने के दौरान हमें बहुत सी बंदिशों का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी लगता है कि यह महिलाओं के अनुकूल समाज नहीं है. लेकिन व्यक्तिगत तौर पर, हमें एक उदाहरण तैयार करना चाहिए और महिलाओं को आत्मविश्वास महसूस करना चाहिए कि आप अद्भुत काम कर सकते हैं.

बता दें, फिल्म पद्मावती की रिलीज के चलते विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों के सदस्य भंसाली, दीपिका और रणवीर को धमकी दे रहे हैं. राजपूत करणी सेना ने एक्ट्रेस की नाक काटने की धमकी दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा- राजपूत महिलाओं पर कभी हाथ नहीं उठाते, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम दीपिका के साथ वही करेंगे जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था. इस धमकी के बाद दीपिका पादुकोण की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

Advertisement

'पद्मावती रिलीज हुई तो शूर्पणखा की तरह काट देंगे दीपिका की नाक'

क्यों है विवाद ?

कई बातों को लेकर विवाद है. आरोपों के मुताबिक़ फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी को महिमामंडित किया गया है. खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्वेंस फिल्माया गया है. रानी पद्मावती को उस तरह दिखाया गया जैसा राजपूत या राजपरिवारों में नहीं होता. घूमर डांस में भी राजपूत समाज की गलत प्रस्तुति हुई. कहा जा रहा कि पुरुषों के सामने रानियां डांस नहीं करती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement