Advertisement

IAF का बहादुर पायलट लापता, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा- वापस लाओ घर

पाकिस्तान द्वारा भारतीय पायलट को कैद कर लिए जाने के बाद भारतीय वायु सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि हमारा एक जवान मिसिंग है.

स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

भारत पर हमला करने आए पाकिस्तान एयर फ़ोर्स को खदेड़ने के दौरान भारत का एक फाइटर पायलट लापता हो गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस ब्रीफ में इस बात को कन्फर्म किया कि पाकिस्तान की एयर फ़ोर्स पर कार्रवाई के दौरान हमारा एक जवान मिसिंग है. पाकिस्तान का दावा है कि उसने सीमा में घुसे भारत के बहादुर पायलट को पकड़ा.

Advertisement

बहादुर भारतीय जवान की मिसिंग का मामला सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस बारे में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "भारतीय वायुसेना के जवान के सुरक्षित लौट आने के के लिए प्रार्थना करती हूं."

स्वरा ने तीन हैश टैग्स #BringHimHome #BringBackAbhinandan #Abhinandan के साथ ट्वीट किया. स्वरा के अलावा एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी मिसिंग पायलट की सलामती की कामना की. उन्होंने लिखा "विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार को ताकत और ढांढस. देश इस मुश्किल वक्त में उनके साथ है. उम्मीद है कि यह दृढ़ और सम्मानित अफसर भारत की धरती पर जल्द वापस आ जाएगा."

स्वरा भास्कर के अलावा निम्रत कौर, अनुपम खेर, सिद्धार्थ, सुष्मिता सेन, तापसी पन्नू और करण जौहर जैसे तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने इस बारे में ट्वीट किए हैं.

बताते चलें कि आज भारतीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान लड़ाकू विमानों ने घुसपैठ की. जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया. पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भगाने के दौरान भारत का एक पायलट मिसिंग हो गया. वैसे आज स्वरा भास्कर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में सवालिया ट्वीट के लिए ट्रोल भी किया गया था. दरअसल, रिपोर्ट्स आई थीं कि पीएम मोदी ने पूरे मिशन के दौरान रातभर जागकर न‍िगरानी की. इस खबर पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया था कि यह तो उनके काम का हिस्सा है. क्या इसके भी प्वॉइंट चाहिए. लोगों को स्वरा की यही बात पसंद नहीं आई. इसके लिए उनकी आलोचना हुई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement