Advertisement

मिशन मंगल: भारत में कमाई 170 करोड़ के पार, ओवरसीज में भी पैसों की बारिश

जगन शक्ति के निर्देशन में बनी स्पेस ड्रामा मूवी मिशन मंगल का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है. 11 दिन के अंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली मिशन मंगल ने सोमवार यानी रिलीज के 12वें दिन भी अच्छी कमाई की है.

मिशन मंगल स्टारकास्ट मिशन मंगल स्टारकास्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

जगन शक्ति के निर्देशन में बनी स्पेस ड्रामा मूवी मिशन मंगल का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है. 11 दिन के अंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली मिशन मंगल ने सोमवार यानी रिलीज के 12वें दिन भी अच्छी कमाई की है.

मिशन मंगल की जो ट्रेड रिपोर्ट्स आ रही हैं उसके मुताबिक मिशन मंगल ने सोमवार को भी 5.75 करोड़ की कमाई की है. इस कमाई को जोड़ लें तो भारत में अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 170.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर रही है.

Advertisement

भारत में फिल्म ने अब तक की है ऐसी कमाई-

15 अगस्त, गुरुवार: 29.16 करोड़

16 अगस्त, शुक्रवार:  17.28 करोड़

17 अगस्त, शनिवार : 23.58 करोड़

18 अगस्त, रविवार: 27.54 करोड़

19 अगस्त, सोमवार : 8.91 करोड़

20 अगस्त, मंगलवार: 7.92 करोड़

21 अगस्त, बुधवार: 6.84 करोड़

22 अगस्त, गुरुवार: 6.93 करोड़

23 अगस्त, शुक्रवार: 7.83 करोड़

24 अगस्त, शनिवार: 13.32 करोड़

25 अगस्त, रविवार: 15.30 करोड़

26 अगस्त, सोमवार: 5.75 करोड़ (करीब)

ओवरसीज में भी हुई 42 करोड़ की कमाई-

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक मिशन मंगल ने ओवरसीज में शानदार कमाई की है. मिशन मंगल ने 25 अगस्त तक ओवरसीज में 5.85 मिलियन डॉलर (42.01 करोड़) की कमाई की है. ओवरसीज की कमाई में सबसे ज्यादा योगदान अमेरिका और कनाडा (2.73 मिलियन डॉलर), यूएई और गल्फ कंट्रीज में (1.6 मिलियन डॉलर) है.

Advertisement

बताते चलें कि मिशन मंगल इसरो के मंगल अभियान की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और शरमन जोशी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं. पहली बार 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकते हैं अक्षय कुमार. 

मिशन मंगल इस साल कबीर सिंह, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और भारत के बाद बॉलीवुड की चौथी हाइएस्ट ग्रॉसर मूवी है. मिशन मंगल अक्षय कुमार के करियर में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म भी बन सकती है. बताते चलें कि 10 हिट देने के बावजूद अक्षय के खाते में अभी 200 करोड़ क्लब की कोई फिल्म नहीं है.

मिशन मंगल ने अक्षय कुमार के करियर में अब तक कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ कमा कर एक्टर क्ले करियर की हाइएस्ट ओपनर मूवी बनी थी. शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 के बाद ये अक्षय के करियर के की दूसरी फिल्म है, जिसने सबसे तेज 150 करोड़ का बेंचमार्क क्रॉस किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement