Advertisement

विद्या बालन ने कहा- महिलाएं कुछ भी करें उन्हें टाइपकास्ट किया जाता है

फिल्म मिशन मंगल के रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. कई सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर बीटाउन में काफी चर्चा है. पिछले दिनों फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन ने एक्ट्रेसेज को लेकर ऑडियंस के नजरिए पर चर्चा की.

मिशन मंगल टीम मिशन मंगल टीम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

फिल्म मिशन मंगल के रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. कई सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर बीटाउन में काफी चर्चा है. पिछले दिनों फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन ने एक्ट्रेसेज को लेकर ऑडियंस के नजरिए पर चर्चा की. इस दौरान एक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा कि महिलाएं कुछ भी करें उन्हें टाइपकास्ट कर दिया जाता है.

Advertisement

प्रमोशन के दौरान विद्या ने कहा, "मुझे लगता है महिलाएं कुछ भी करती हैं, उन्हें टाइपकास्ट किया जाता है. यह हास्यास्पद है.' उदाहरण देते हुए विद्या ने कहा, "जब कोई एक्ट्रेस फिल्म में पांच सीन और तीन गाने करती है, तो लोग कहने लगते हैं कि वह सिर्फ लाइट स्टफ करती हैं, कोई गंभीर रोल नहीं करती. जब वह सीरियस फिल्मों या फीमेल-सेंट्रिक फिल्मों में ठोस रोल करती है तो उसपर सीरियस एक्ट्रेस होने का टैग लगा दिया जाता है."

"जब मैंने अपना वजन घटाया तो लोग कहने लगे कि मैंने अपना चार्म (आकर्षण) खो दिया है. मैं सोचती हूं कि वे ऐसा कैसे बोल सकते हैं. जबकि मैंने अपना वजन कम करने के लिए बहुत मेहनत की. मुझे लगता है कि समाज महिलाओं में कमियां निकालना चाहती है इसलिए वे ज्यादा ऊपर नहीं उठ पाती हैं."

Advertisement

पिंक और मुल्क जैसी महिला केंद्रित फिल्मों में काम करने के अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने जुड़वां 2 फिल्म में अपने लाइट कैरेक्टर को भी बखूबी निभाया. उनका कहना है, "एक बार जब हम किसी चीज को सफलतापूर्वक करने लगते हैं तो लोग हमसे वही उम्मीद करने लगते हैं. लेकिन मैं इसे बोझ नहीं समझती क्योंकि मुझे लगता है कि अपनी ऑडियंश बनाने में हमने बहुत मेहनत की है उन्हें हमसे बेहतर एक्ट‍िंग की उम्मीद होगी ही."

उन्होंने यह भी जोड़ा कि सालों तक हमारी फिल्मों ने महिलाओं को एक अलग ही तरीके से पेश किया है. इसलिए लोगों को एक्ट्रेसेज से कम ही उम्मीदें होती है. लेकिन पिछले कुछ सालों में चीजें बदल गई है और इसे बदलने में थोड़ा समय लगेगा.

पिंक और उरी में अहम किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने कहा, "अगर स्क्रिप्ट मेरी भूमिका की तुलना में बहुत बड़ी है, तो भी मैं एक कमर्श‍ियल फिल्म में ग्लैम डॉल की तरह नजर आने से नहीं कतराउंगी. लेकिन फिर, मैं इसे तभी करूंगी जब यह मुझे मेरे दूसरे कामों को आगे बढ़ाने में मदद करे जहां मैं एक अहम कहानी का हिस्सा हूं."

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस नित्या मेनन ने कहा, "एक एक्ट्रेस के तौर पर मैंने जिन फिल्मों को चुना है वे अलग हैं और मैं हमेशा अपनी समझ और मानक के अनुसार चलती हूं. मुझे पहले भी हिंदी फिल्में ऑफर की गई थी लेकिन जब कहानी की बात आती है तो वे मेरी सेंसिबिलिटी से मैच नहीं खाते हैं. जब आर बाल्की सर ने मुझे मिशन मंगल की कहानी सुनाई तो मुझे कहानी में मेरे लिए एक विशेष भूमिका नजर आई, हालांकि यह फिल्म मल्टी स्टारर है."

Advertisement

बता दें कि मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. यह अंतर‍िक्ष में भारत की कामयाबी पर आधारित फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार, शरमन जोशी और सोनाक्षी सिन्हा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement