Advertisement

बीमारी को मात देकर लौटे मिथुन, सुनील ग्रोवर के साथ करेंगे कॉमेडी शो

लंबी बीमारी के बाद मिथुन दा की वापसी, इस कलाकरों के साथ करेंगे कॉमेडी शो...

सुनील ग्रोवर और मिथुन चक्रवर्ती सुनील ग्रोवर और मिथुन चक्रवर्ती
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

कृष्णा अभिषेक का जल्द ही एक कॉमेडी शो आ रहा है. इस शो में सुनील ग्रोवर भी गेस्ट अपीयरेंस भी देंगे. इसके साथ ही ये खबर आई है कि मिथुन चक्रवर्ती इस शो के खास मेंबर होंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मिथुन कॉमेडी थिएटर के ओनर होंगे, जिसे कृष्णा, अली, सुगंधा, संकेत और सुदेश लहरी अपनी कंपनी के लिए हायर करेंगे. वह सभी को फिल्म में काम करने का वादा कर एक साथ रखेंगे. इसके बाद इसी के ईद-गिर्द कई सिचुएशनल कॅामेडी देखने को मिलेगी.

Advertisement

कपिल को छोड़ सुनील ग्रोवर ने मिलाया कृष्णा से हाथ, इस शो में साथ आएंगे नजर

बता दें कि कपिल शर्मा के शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू की तरह मिथुन इस शो को जज नहीं करेंगे. शो में फनी एक्ट या जोक्स के बजाय थिएटर एक्टर्स के बीच नोंक-झोंक दिखाई जाएगी.

अभी कपिल का शो नहीं छोड़ सकते सुनील, लौटना पड़ेगा शूटिंग पर

मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक काफी समय से मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत खराब है इलाज के लिए उन्हें लॉस एंजेलिस जाना पड़ा था. हाल ही में मिल रही खबरों के अनुसार बताया जा रहा कि अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है और वो पहले से काफी ठीक हैं.

आपको बता दें कि खराब तबीयत के चलते मिथुन ने राज्यसभा से भी इस्तीफा दे दिया था ऐसे में उनकी वापसी का सभी को काफी इंतजार है. साल 2016 में शूटिंग के दौरान मिथुन को गंभीर चोट लग गई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement