Advertisement

सोनाली बेंद्रे को MLA ने दी श्रद्धांजलि तो पति गोल्डी ने ऐसे किया रिएक्ट

सोनाली बेंद्रे के बारे में भाजपा व‍िधायक द्वारा किए गए गलत ट्वीट के बारे में एक्ट्रेस के पति गोल्डी बहन ने लोगों से एक अपील की है.

गोल्डी बहल और साेनाली बेंद्रे  गोल्डी बहल और साेनाली बेंद्रे
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

महाराष्ट्र के भाजपा विधायक राम कदम ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को टि्वटर पर श्रद्धांजलि दे दी थी. जबकि वे कैंसर का इलाज करा रही हैं. इसके बाद कदम की काफी आलोचना हुई.

इसके बाद सोनाली के पति और फिल्म निर्माता गोल्डी बहल ने लोगों से आग्रह किया कि सोशल मीडिया के मंच पर सामग्री को शेयर करते वक्त अधिक जिम्मेदार होना चाहिए. गोल्डी ने सोशल मीडिया यूजर्स से कहा कि अफवाहों पर न विश्वास करें और उसे फैलाएं भी न.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, "मैं सभी से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया का अधिक जिम्मेदारी से उपयोग करें. आइये हम ना अफवाहों में विश्वास करें और ना उन्हें फैलाये. ऐसा करके हम अनावश्यक रूप से लोगों की भावनाओं को आहत नहीं करेंगे."

सोनाली को श्रद्धांजलि देने वाला ट्वीट करने के बाद भाजपा विधायक राम कदम ने सफाई देते हुए कहा, "सोनाली बेंद्रे जी के बारे में यह अफवाह थी. पिछले दो दिनों से मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं."

विधायक राम कदम को व्हाट्स एप पर एक मैसेज मिला था, जिसमें लिखा था, "हिंदी और मराठी सिनेमा पर राज करने वालीं और सबकी चहेती सोनाली बेंद्रे नहीं रहीं." इसे उन्होंने टि्वटर पर शेयर कर दिया, साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दे दी, जिससे वे ट्रोल हो गए. बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट करते हुए लिखा, "सोनाली बेंद्रे के बारे में ये अफवाह थी. मैं उनकी अच्छी सेहत और स्वास्थ्य में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना करता हूं."

Advertisement

हाल ही में बीजेपी विधायक राम कदम ने एक और विवादित बयान दिया था, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई. उन्होंने युवाओं से कहा था कि अगर आपको लड़की पसंद है और और आपके मां बाप को भी लड़की पसंद है तो लड़की को भगाने में मैं आपकी मदद करूंगा. हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement