
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी घटना के बाद हर तबके और संगठन के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. अब यह क्रोध की आग पाकिस्तानी कलाकारों तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने देश की सभी म्यूजिक कंपनियो से कहा है कि वह पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ काम करना बंद करें.
एमएनएस चित्रपट सेना के मुख्य अमेय खोपकर ने बताया, हमने कई म्यूजिक कंपनियों को मौखिक तौर पर कहा है कि वह पाकिस्तानी गायकों के साथ काम करना तत्काल रूप से बंद करें. इन कंपनियों में टी सीरीज, सोनी म्यूजिक, वीनस, टिप्स म्यूजिक शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कंपनियां ऐसा नहीं करती हैं तो हम अपने स्टाइल में भी एक्शन लेने के लिए तैयार है.
हाल में भूषण कुमार की टी सीरीज कंपनी ने राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के साथ दो अलग-अलग गानों के लिए टाइअप किया है. पुलवामा में आतंकी घटना के बाद आतिफ के बारिशे गाने को यूट्यूब पर अनलिस्टेड कर दिया गया है. खोपकर ने कहा-यह सब एमएनएस के एक्शन के कारण हुआ है. उन्होंने आगे दावा किया है कि हमारी चेतावनी के बाद उन्होंने कंपनी के यूट्यूब चैनल से अपना गाना भी हटा लिया है.
गौरतलब है कि 2016 में उरी अटैक के बाद राज ठाकरे की पार्टी ने भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे का समय दिया था कि वह देश छोड़कर चले जाए. उस दौरान ऐसे कई पाकिस्तानी कलाकार थे, जो भारत छोड़कर चले गए. फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर जैसे कई पाकिस्तान एक्टर्स ने दोबार भारत की तरफ रुख नहीं किया.
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई. इसके अलावा कई जवान घायल हो गए. इस घटना को अब तक सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है.